Advertisement
भारत बंद: सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
औरंगाबाद : 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली खत्म करने समेत अन्य मांगों को लेकर आहूत भारत बंद का असर जिले में रहा. सुबह से ही बंद समर्थक सड़क पर उतर गये थे. बंद में राजद, यदुवंशी सेना, संविधान बचाओ संघर्ष समिति, भीम आर्मी, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारत क्रांति मोर्चा समेत अन्य संगठन के लोग शामिल हुए. […]
औरंगाबाद : 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली खत्म करने समेत अन्य मांगों को लेकर आहूत भारत बंद का असर जिले में रहा. सुबह से ही बंद समर्थक सड़क पर उतर गये थे. बंद में राजद, यदुवंशी सेना, संविधान बचाओ संघर्ष समिति, भीम आर्मी, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारत क्रांति मोर्चा समेत अन्य संगठन के लोग शामिल हुए. दर्जनों की संख्या में राजद कार्यकर्ता समेत अन्य संगठनों के सदस्य शहर के रमेश चौक पर पहुंचे और वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर जाम कर दिया.
जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में ऐसी ही स्थिति रही. केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग संविधान द्वारा दिये गये आरक्षण को खत्म करने की साजिश किए जाने पर विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक दलों के साथ राजद ने भी भारत बंद का पुरजोर समर्थन किया..
राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ई सुबोध कुमार सिंह, प्रवक्ता रमेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार गरीब, दलित, शोषित एवं पिछड़ों का विरोधी है. इस मौके पर विजय कुमार शर्मा, मुखिया वीरेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, दलित सेना अध्यक्ष सरुन कुमार पासवान, संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक विनोद यादव, छात्र जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, मुरारी सोनी, सुशील कुमार, विकास कुमार, सुनील कुमार, डॉ संतोष यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement