समय पर कार्यालय पहुंच कर जनता के कार्यों को निबटाया करें कर्मचारी : जिलाधिकारी
Advertisement
लेट पहुंचनेवालेे 16 कर्मचारियों की एक दिन की हाजिरी काटी
समय पर कार्यालय पहुंच कर जनता के कार्यों को निबटाया करें कर्मचारी : जिलाधिकारी औरंगाबाद शहर : डीएम राहुल रंजन महिवाल सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गायब रहनेवाले कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन की हाजिरी काट दी है. डीएम श्री महिवाल सोमवार को करीब सवा […]
औरंगाबाद शहर : डीएम राहुल रंजन महिवाल सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गायब रहनेवाले कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन की हाजिरी काट दी है. डीएम श्री महिवाल सोमवार को करीब सवा दस बजे अंचल प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कुछ कर्मियों को छोड़ कर बाकी कर्मी गायब थे. डीएम जब निरीक्षण को कार्यालय पहुंच कर निरीक्षण किया तो प्रखंड नाजिर सलाउद्दीन, अंचल के प्रधान सहायक देवेंद्र कुमार वर्मा, अंचल नाजिर जयंत कुमार, कार्यालय चपरासी युगेश्वर राम समेत कुछ अन्य कर्मी ही उपस्थित पाये गये लेकिन अन्य कर्मी गायब पायेंगे.
डीएम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ नूरम कुमार समेत 16 कर्मियों का समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने पर एक दिन की हाजिरी काट दी है. डीएम सोमवार को प्रखंड, अंचल कार्यालय समेत परिसर स्थित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सभी कर्मियों को समय पर कार्यालय पहुंचने व जनता के कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया. बीडीओ प्रभाकर सिंह को भी कई निर्देश देते हुए कहा कि समय पर सभी कर्मी पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाये. कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करें. इसके अलावा डीएम ने बीडीओ को शौचालय निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. कहा कि हर हाल में तय समय में प्रखंड को ओडीएफ घोषित कर देना है. अगर प्रखंडस्तरीय कर्मी लापरवाही करते हैं तो कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटे.
जिन कर्मियों की काटी गयी हाजिरी
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. नुरम कुमार, प्रखंड कार्यालय के लिपिक राकेश कुमार झा, कार्यपालक परिचारी राजेंद्र चौधरी, कार्यपालक सहायक राजीव रंजन चौहान, सावित्री कुमारी, आवास पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार, आवास सहायक रेशमा बानो, अंचल कार्यालय के सहायक सदम पांडेय, प्रभारी अंचल निरीक्षक रामप्रवेश सिंह, सहायक पुरंजय कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक प्रेम कुमार, मनोज कुमार, कहकशा तरन्नुम, काजल कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर रणजीत सिंह निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे. जिसके कारण डीएम ने एक दिन की हाजिरी काटते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
डीएम ने बीडीओ एवं सीओ को हिदायत देते हुए कहा कि जो कर्मचारी समय पर कार्यालय में नहीं आते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त करने के लिए प्रस्ताव भेजे. किसी भी परिस्थिति में लापरवाह पदाधिकारियों से सेवा नहीं ली जायेगी. इधर, जिलाधिकारी द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यालयों के औचक निरीक्षण से प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी व कर्मचारियों में हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement