औरंगाबाद कार्यालय : वरिष्ठ पत्रकार और प्रभात खबर के पूर्व प्रधान संपादक हरिवंश को राज्यसभा में उप सभापति चुने जाने के बाद औरंगाबाद जिले में बधाई देनेवालों का तांता लग गया. चंद्रशेखर विचार मंच के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलखन सिंह ने कहा कि हरिवंश की जीत चंद्रशेखर विचार मंच की जीत है,पत्रकारों की जीत है और बेहतर न्यायवादी व्यक्तित्व की जीत है. पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि सशक्त व्यक्तित्व वाले हरिवंश उप सभापति के लिए चुने गये हैं. हरिवंश की जीत में आमलोग अपनी जीत देख रहे हैं. सांसद सुशील कुमार सिंह ने हरिवंश को बधाई देते हुए कहा कि राज्यसभा में उन्होंने अब तक किसी भी मुद्दे पर पूरी तैयारी और बेबाकी के साथ अपनी बातें रखी हैं.
सांसद के रूप में भी उन्होंने अपना काम शानदार तरीके से किया. अब अपनी न्यायवादी क्षमता के अनुसार उप सभापति के तौर पर काम करेंगे. विधान पार्षद राजन सिंह ने कहा कि राज्यसभा में हरिवंश की जीत एनडीए की जीत है. नवनिर्वाचित उपसभापति को बहुत-बहुत बधाई. भाजपा के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि हरिवंश एनडीए के उप सभापति पद के लिए सबसे योग्य व्यक्ति हैं.
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कृष्णवल्लभ सिंह उर्फ व रामानुज पांडेय ने कहा कि उनके उप सभापति बनने के बाद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. विधान पार्षद प्रतिनिधि व भाजपा नेता आलोक सिंह ने कहा कि हरिवंश राज्यसभा में लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित करने में सफल होंगे. जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व युवा जदयू जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि हरिवंश के उपसभापति बनने से राज्यसभा की गरिमा और बढ़ेगी. अभियंता संघ के जिलाध्यक्ष ई सुबोध कुमार सिंह, औरंगाबाद के पत्रकार रवि कुमार रवि, कमल किशोर, प्रियदर्शी किशोर श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, गणेश कुमार, अभिनेष सिंह, ओमप्रकाश प्रीत, राजेश कुमार, रूपेश कुमार, धीरज पांडेय, आशुतोष मिश्रा, रविकांत व सुनील सिंह आदि लोगों ने बधाई दी है.