औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद सीडीपीओ का स्थानांतरण करने समेत अन्य मांगों को लेकर बिहार आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. समिति के बैनर तेल सेविकाओ ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष ही धरना पर बैठे हैं. जिला मंत्री डैजी, संजु बाला, नीलम कुमारी, प्रमीला कुमारी, वीणा कुमारी, अनिता मिश्रा, सविता कुमारी, गुड्डी कुमारी ने कहा कि सीपीडीओ सीता कुंजुर के कार्य कलाप से सभी लोग क्षुब्ध हैं.
वे सेविका-सहायिका की मांगों को नहीं सुनती है. कार्यालय बहुत कम ही आती है. हमेशा परेशान करने का काम करती है. सेविकाओं ने धरना के माध्यम से मांग किया कि सीडीपीओ को जबतक तबादला नहीं किया जायेगा तब तक धरना जारी रहेगा. आमरण अनशन किया जायेगा. धरना में मीना कुमारी, सोनतारा देवी, सुचीता कुमारी, पंकज कुमार, डा. विनोद कुमार, देवबली सिंह, मृत्युंजय कुमार, दिनेश कुमार, शिवकुमार, सूर्यदेव पांडेय, संध्या कुमारी, शंकर प्रसाद, मीना कुमारी, कुमारी विभा देवी आदि मौजूद थी.