औरंगाबाद नगर : जिले में हो रहे अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश द्वारा लगातार प्रयास जारी है. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि हाल के दिनों में जो अपराधी जेल से छूटे हैं उनकी हर गतिविधि पर थानाध्यक्ष पैनी नजर रखें,
ताकि पुन: अपराधिक घटनाओं का अंजाम नहीं दे सकें. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को स्पष्ट रूप से कहा है कि निर्देश के बाद भी जिस थाना क्षेत्र में जेल से छूटे अपराधियों द्वारा घटना काे अंजाम दिया जायेगा उनके ऊपर तो कानूनी कार्रवाई की ही जायेगी. साथ ही साथ थानाध्यक्ष को भी दोषी मानते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जो अपराधी जेल से छूटे हैं, वे फिलहाल क्या कर रहे हैं और किनके साथ उठ-बैठ रहे हैं. उन सभी गतिविधियों पर नजर रखना सुनिश्चित करेंगे, ताकि अपराधी के फरार हो जाने पर उनके साथ रहने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके.