Advertisement
कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में तीन गिरफ्तार
दाउदनगर अनुमंडल : टी सीरीज कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दाउदनगर के तीन दुकानों में छापेमारी अभियान चलाते हुए लैपटॉप समेत अन्य सामग्री जब्त की और तीन दुकानदारों को गिरफ्तार भी किया. शुक्रवार को यह अभियान चलाया गया .जानकारी के अनुसार टी सीरीज कंपनी के एसकुटिव फील्ड ऑफिसर रामाशीष राम के […]
दाउदनगर अनुमंडल : टी सीरीज कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दाउदनगर के तीन दुकानों में छापेमारी अभियान चलाते हुए लैपटॉप समेत अन्य सामग्री जब्त की और तीन दुकानदारों को गिरफ्तार भी किया. शुक्रवार को यह अभियान चलाया गया .जानकारी के अनुसार टी सीरीज कंपनी के एसकुटिव फील्ड ऑफिसर रामाशीष राम के नेतृत्व में कंपनी के सतीश कुमार स्कंध एवं अमित कुमार की टीम ने दाउदनगर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया .
पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ के नेतृत्व में पुलिस बल शामिल थी. छापेमारी के क्रम में अनुमंडल कार्यालय रोड स्थित उचकुंधी निवासी सुदामा प्रजापति के दूकान, अफीम कोठी निवासी सुनील कुमार के मौलाबाग रोड स्थित दुकान तथा वार्ड संख्या 7 निवासी मनोज कुमार के दूकान में छापेमारी की गयी तो लैपटॉप के माध्यम से टी सीरीज का गाना, भजन एवं फिल्म डाउनलोड करते हुए पकड़ा गया. इन दुकानों से लैपटॉप समेत अन्य सामग्रियां भी जब्त की गयी हैं.
इस संबंध में टी सीरिज के प्रतिनिधि अमित कुमार द्वारा तीनों दुकानदारों के खिलाफ एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है ,जिसमें कहा गया है कि आरोपित अवैध तरीके से डाउनलोडिंग करते हैं .जब तीनों आरोपितों के दुकानों में छापेमारी की गई तो लैपटॉप के माध्यम से टी सीरीज का गाना, भजन एवं फिल्म डाउनलोड करते पकड़ा गया. इस संबंध में पुलिस द्वारा कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपित दुकानदारों को थाने से जमानत दे दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement