पिटाई के बाद सुबह में किया पुलिस के हवाले
Advertisement
घर में घुसे विक्षिप्त को चोर समझ ग्रामीणों ने पीटा
पिटाई के बाद सुबह में किया पुलिस के हवाले औरंगाबाद कार्यालय : शहर से सटे छोटकी बेला गांव में एक विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने चोर समझ कर बेरहमी से पिटाई की. कई घंटो तक पिटाई करने के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने उसे गंभीर हालत […]
औरंगाबाद कार्यालय : शहर से सटे छोटकी बेला गांव में एक विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने चोर समझ कर बेरहमी से पिटाई की. कई घंटो तक पिटाई करने के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. डॉक्टरों की माने तो उसकी हालत गंभीर है और लगातार डॉक्टर उसके इलाज पर निगरानी बनाये रखे है. पता चला कि जख्मी युवक पवई पंचायत के विश्रामपुर गांव निवासी स्व एतवारू राम का पुत्र प्रमोद राम है.
पवई पंचायत के मुखिया विजय दास ने बताया कि वह विक्षिप्त है और इधर-उधर भटकते रहता है. इधर घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात प्रमोद राम किसी तरह भटकते हुए बेला गांव पहुंच गया और करीब ढाई बजे रात में वह सोमारू यादव के घर घुस गया. गृहस्वामी ने अचानक उसे घर में पकड़ लिया,जिसके बाद गांव में चोर -चोर की आवाज गुंजने लगी.देखते-देखते भीड़ इकटठी हो गयी और फिर पकड़े गये प्रमोद की लोगों ने पिटाई कर दी.लात-मुक्के के साथ-साथ लाठी डंडे से पिटाई हुई.
हालांकि यह सब चोर के संदेह में हुआ. मामला जो हो ग्रामीणों ने भी गलती की है और बिना सोचे-समझे एक विक्षिप्त की पिटाई की. मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मामले की छानबीन भी की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement