दाउदनगर अनुमंडल : शहीद ए आजम भगत सिंह सामाजिक विकास संस्थान के तत्वधान में शहर के वार्ड संख्या 6 स्थित नील कोठी मोहल्ला में शहीद चर्चा का आयोजन किया गया .जिसे संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव सत्येंद्र कुमार ने शहीद-ए-आजम के विचारों पर दृढ़तापूर्वक अमल करने पर बल दिया .
बताया गया कि संस्थान के द्वारा शहीद भगत सिंह ,राजगुरु एवं सुखदेव के शहादत दिवस 23 मार्च से शहादत पखवाड़े के तहत विभिन्न मुहल्लों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर शहीद चर्चा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उन क्रांतिकारी शहीदों के जीवन और विचारों पर चर्चा की जाती है. संजय कुमार राम की अध्यक्षता एवं पिंटू कुमार के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में 10 सूत्री मांगों से संबंधित प्रस्ताव पारित कर 23 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, संसद भवन में उनकी तस्वीर लगाने ,
दाउदनगर- नासरीगंज के बीच बन रहे सोन पुल का नामकरण ,शहीद भगत सिंह सेतु करने, शहीद भगत सिंह की सभी रचनाओं को सरकारी खर्च पर छपवाकर आम जनता को रियायती दर पर उपलब्ध कराने, एससी एसटी एक्ट को एक अध्यादेश लाकर पुनः प्रभावी बनाने समेत अन्य मांगे सरकार से की गई. प्रो राज कमल कुमार सिंह ने भी शहीद चर्चा को संबोधित किया. इनके अलावा संस्थान के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह, रामबचन महतो, महेंद्र राम, भाकपा माले के टाउन सचिव बिरजू चौधरी, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार ,पूर्व वार्ड पार्षद फकीरचंद राम ,कैलाश साव, विकास यादव , खुर्रम अंसारी, मोअब्दुल हसन अंसारी, मो. मुजाहिद अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.