दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कपड़ा व्यवसायी को पीटा
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी 20 हजार रुपये पार्टी के लिए चंदा की मांग की थी दुकान के सामान को भी फेंका औरंगाबाद : युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शाहनवाज खान उर्फ सल्लू खान ने पठानटोली के कई लोगों के साथ मिल कर कपड़ा व्यवसायी के साथ मारपीट की. यही नहीं […]
20 हजार रुपये पार्टी के लिए चंदा की मांग की थी
दुकान के सामान को भी फेंका
औरंगाबाद : युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शाहनवाज खान उर्फ सल्लू खान ने पठानटोली के कई लोगों के साथ मिल कर कपड़ा व्यवसायी के साथ मारपीट की. यही नहीं हमलावरों ने दुकान के सामान को बिखेर दिया. अजमेर नगर निवासी कपड़ा व्यवसायी कमरूजमा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
व्यवसायी कमरूजमा का प्राथमिकी में कहना है कि उनकी दुकान बंगाली मार्केट में है. दुकान नेसार अहमद उर्फ बंगाली खां एवं अलीमुदीन अंसारी के बीच हुए समझौते से हासिल हुआ है. उसमें कपड़े की दुकान वह चला रहे हैं.
18 मार्च को एनाम खां, मिनू खां,शाहनवाज उर्फ सल्लू खां,रिनू खां,पप्पू खां सभी निवासी पठान टोली, इसफाक खलिफा, फिरोज खलिफा निवासी दर्जी मुहल्ला लाठी- डंडा से लैस होकर दुकान पर पहुंचे और दुकान में रखे सामान को बाहर फेंकने लगे और कपड़ों को लेकर भागने लगे. विरोध करने पर हमलावारों ने उन्हें व उनके मैनेजर तस्लीम व सेल्समैन मुस्लिम को गाली गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही जान मारने की धमकी देते हुए दुकान में ताला बंद कर दिया. व्यवसायी कमरुजमा का आरोप है कि 10 दिनों पहले पार्टी खर्च के लिए सल्लू खान ने 20 हजार रुपये पार्टी के लिए चंदा की मांग की थी और नहीं देने पर औकात दिखाने की धमकी दी थी. व्यवसायी के आरोप को प्रदेश प्रवक्ता सल्लू खान ने पूरी तरह मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया है.
इधर नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने कहा कि व्यवसायी के बयान के आधार पर धारा 341, 323, 504, 427, 506, 379, 34 भादवि के तहत कांड संख्या 88/18 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
दुकान का तोड़ने लगे ताला, विरोध करने पर रॉड से किया हमला
इधर पठान टोली मुहल्ला के इनाम मुस्तफा ने मामले की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि उनकी दादी स्व फकरून निशा के नाम पर बंगाली मार्केट में दुकान है जो पिता स्व इस्लाम मुस्तफा को मिला. उक्त दुकान में स्व अलीमुद्दीन अंसारी के मरने के बाद कोई व्यवसाय नहीं किया जा रहा था. अलीमुद्दीन के बड़े लड़के कमरूजमा ने दुकान खाली कर दिया था. दुकान खाली करने के बाद उक्त दुकान में कमरुजमा ने उसमें रेडीमेड कपड़ा रखकर ताला बंद कर दिया.
बीती 18 मार्च की रात कैसर उर्फ चांद 10-12 अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंचे ,साथ में कमरूजमा भी थे और उनके साथ नईम मियां, मुसलिम ,तसलीम भी आये. कौशर उर्फ चांद एवं कमरूजमा जबर्दस्ती दुकान का ताला तोड़ने लगे. विरोध करने पर सभी व्यक्तियों ने लोहे के रॉड से हमला बोल दिया और रुपया व सोने की चेन छिन ली. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, सुधरेगी व्यवस्था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement