औरंगाबाद सदर : असामाजिक तत्वों द्वारा गुरुवार को व्यवसायी युवक के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद से बिराटपुर मुहल्ले के लोग दहशत में है. लोगों ने अपने घर के बच्चों को हिदायत दे रखी है कि वे शाम के वक्त राजर्षी स्कूल के पास नहीं खेलने को जायें.दरसअल शाम होते ही राजर्षि के आसपास असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है. रोज झगड़े होते है और नशेड़ियों की टोली आसपास उत्पात मचाते नजर आती है. बिराटपुर मुहल्ला के लोगों का कहना है
कि हाल के दिनों में नशेड़ियों का उत्पात मुहल्ले में बढ़ गया है. उनका अड्डा पहले मत्स्य विभाग के पास हुआ करता था, लेकिन वे अब राजर्षी स्कूल के सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर शाम होते ही जमावड़ा लगाने लगते है. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि इधर पुलिस के गश्त भी नियमित नहीं होती है, जिसके कारण उनका मनोबल बढ़ा हुआ है. यही नहीं आसपास के मुहल्ले में होने वाली चोरियों की वारदात में नशेड़ियों का हाथ होता है. इसके अलावे राजर्षी स्कूल के आसपास अवैध तरीके से कुछ असामाजिक तत्व शराब का सेवन करते भी पाये जाते है.