7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिस्पर्धा से मनुष्य की इच्छा शक्ति होती है मजबूत : विधायक

आजन गांव में विधायक अशोक कुमार सिंह ने किया उद्घाटन सैलबा टीम ने शाहपुर पर तीन विकेट से दर्ज की शानदार जीत मदनपुर : क्षेत्र के आजन गांव के मैदान में मंगलवार को ओम नमः शिवाय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मैच सैलवा व शाहपुर के बीच खेला गया, जिसमें सकलडीहा की टीम […]

आजन गांव में विधायक अशोक कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

सैलबा टीम ने शाहपुर पर तीन विकेट से दर्ज की शानदार जीत
मदनपुर : क्षेत्र के आजन गांव के मैदान में मंगलवार को ओम नमः शिवाय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मैच सैलवा व शाहपुर के बीच खेला गया, जिसमें सकलडीहा की टीम विजयी रही. मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रिशु सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनुज सिंह, पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक अशोक सिंह ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ की गयी प्रतिस्पर्धा मानव की इच्छा शक्ति को मजबूत करती है. ऐसी प्रतिस्पर्धाएं आपसी भाईचारा व निरंतर संघर्ष की भावना को बल प्रदान करती है.
उन्होंने कहा कि खेलकूद मानव जीवन का अभिन्न अंग है. प्रत्येक नागरिक को इसे बढ़ावा देने चाहिए. उन्होंने कहा कि आजन विकास का केंद्र है. क्रिकेट से नौजवानों में आत्मविश्वास बढ़ता है क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें और दहेज कुप्रथा व बाल विवाह को जड़ से उखाड़ने में सहयोग करें. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह खैराबिंद पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार सिंह ने युवाओं को खेल के प्रति समर्पण की. भूरी-भूरी प्रशंसा की और खेल को आपसी सौहार्द के माहौल में खेलने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय विधायक से मांग की है कि सरकार ने मुखिया और वार्ड सदस्यों के बीच में दूरी बना दी है, जिससे विकास की रफ्तार रुक गयी है. इस बात पर मुख्यमंत्री को एक बार फिर से सोचने की जरूरत है. इस रवैया से मुखिया और वार्ड सदस्यों के बीच में आपसी द्वेष पैदा हो गया है.
इस पर विधायक ने कहा कि इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को दिया जायेगा.इस मौके पर पहुंचे जदयू जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पीयूष रंजन, अनुज सिंह, इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो हम सभी को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त व समृद्ध बनाता है. इससे पहले सैलवा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी शाहपुर टीम ने 16 ओवर में 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में सैलबा टीम ने 14 ओवर 7 विकेट खोकर 63 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच कुंजन को दिया गया. इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, अजय राणा उर्फ कारू सिंह, जेयाउल मुस्तफा खां, उदय सिंह, शमशेर सिंह, रंजीत सिंह, अखिलेश मेहता, विनोद सिंह, मनोज सिंह, नरेश सिंह, राहुल सिंह, संजीत सिंह, शशि सिंह, गजेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें