Advertisement
दुर्व्यवहार पर ओबरा विधायक के मुखिया पुत्र पर प्राथमिकी
दाउदनगर अनुमंडल : औरंगाबाद जिले के ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा के पुत्र सह अंकोढ़ा पंचायत के मुखिया कुणाल प्रताप पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज कराया है. घटना गुरुवार रात की है. इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के बयान पर […]
दाउदनगर अनुमंडल : औरंगाबाद जिले के ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा के पुत्र सह अंकोढ़ा पंचायत के मुखिया कुणाल प्रताप पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज कराया है. घटना गुरुवार रात की है.
इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में मुखिया कुणाल प्रताप सहित भगवान बिगहा गांव के लाल बाबू यादव, मुकेश कुमार, भंगु सिंह, गुड्डू कुमार, अजीत कुमार और गोरेलाल उर्फ राजा बाबू को नामजद आरोपित बनाया गया है. साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के स्वराज ट्रैक्टर के मालिक व चालक सहित 30 अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है. सहायक अवर निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार की शाम गश्ती के दौरान वह शीतल बिगहा से दाउदनगर बाजार की ओर आ रहे थे, तो सामने से बिना रजिस्ट्रेशन के एक स्वराज ट्रैक्टर का चालक बालू लाद कर पिलछी की ओर जा रहा था. करीब आने पर ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग गया.
रात साढ़े आठ बजे ट्रैक्टर को थाना ले जाने लगे, तो सभी नामजद आरोपित करीब 30 लोगों के साथ पहुंच गये और अभद्र व्यवहार करने लगे. आरोपित जबरन टेलर का बालू रोड पर गिरा कर फिर कभी रोक-टोक नहीं करने की धमकी देते हुए ट्रैक्टर लेकर भगवान बिगहा की ओर चले गये. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर की बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
साजिश के तहत फंसाने का आरोप : इस संबंध में मुखिया कुणाल प्रताप ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह और उनके मोबाइल फोन का टावर लोकेशन निकाल कर जांच की जाये, सच्चाई सामने आ जायेगी. उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि करीब 15 दिन पहले उन्होंने एक वरीय पुलिस पदाधिकारी को फोन कर अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग भी की थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement