राजीव प्रताप रूडी ने की मीडिया से बातचीत
Advertisement
नयी सरकार में दिख रहा शासन का माहौल : रूडी
राजीव प्रताप रूडी ने की मीडिया से बातचीत कहा-कांग्रेस ने देश को काफी पीछे ढकेल दिया औरंगाबाद कार्यालय : बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार बनने के बाद शासन का माहौल दिख रहा है. केंद्र सरकार बिहार के विकास में मजबूती के साथ हाथ बंटा रही है. चारों तरफ सड़कों का निर्माण किया जा […]
कहा-कांग्रेस ने देश को काफी पीछे ढकेल दिया
औरंगाबाद कार्यालय : बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार बनने के बाद शासन का माहौल दिख रहा है. केंद्र सरकार बिहार के विकास में मजबूती के साथ हाथ बंटा रही है. चारों तरफ सड़कों का निर्माण किया जा रहा है तो बिजली की आपूर्ति भी निर्बाध गति से लोगों को मिल रही है. केंद्र व राज्य में एक मजबूत और स्थिर सरकार है,जिससे विकास पर जोर दिया जा रहा है. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही. श्री रूडी सासाराम में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे,इसी बीच शहर के एक होटल में कुछ देर रूकने के बाद मीडिया कर्मियों से बात की.
उन्होंने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं ,बल्कि मनोनयन है. यह खानदानी पद बन गया है. कांग्रेस देश को काफी पीछे ढकेल दिया है. वैसे राहुल गांधी को इसके लिए बधाई देता हूं कि वे गरीबों की सेवा में अपना मन लगाये. गुजरात व हिमाचल चुनाव पर उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल ने दोनों राज्यों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिया है. पूरे देश में कांग्रेस मुक्त भारत अभियान में जनता लगातार साथ दे रही है. मौके पर भाजपा नेता गोपाल शरण सिंह,भाजयुमो अध्यक्ष मंजीत सिंह, उपाध्यक्ष अवनिश सिंह, भाजपा प्रवक्ता उज्जवल कुमार, गप्पू सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement