औरंगाबाद कार्यालय : शहर के कथरूआ में पूर्व से चली आ रही भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों मारपीट की घटना घटी. दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे का उपयोग हुआ. इस घटना में एक पक्ष से दीपक कुमार, प्रदीप कुमार और इनकी पत्नी रिंकी देवी जख्मी हुई. दूसरे पक्ष के भी लोगों को चोटिल होने की सूचना है. मारपीट में हुए जख्मीयों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मामले की सूचना पाकर नगर थाना के दारोगा रामजीत सिंह अस्पताल पहुंचे और जख्मी प्रदीप कुमार का बयान दर्ज किया.
प्रदीप ने मारपीट का आरोप अपने पड़ोसी देवनंदन पासवान, बृजनंदन पासवान, सुरेंद्र पासवान, मिथिलेश पासवान, बसंत पासवान, मनीष पासवान, मुकेश पासवान और मंजू देवी पर लगाया है. वैसे सुबह-सुबह दोनो पक्षों के बीच विवाद कूड़ा फेकने को लेकर हुआ, जो पूर्व की भूमि विवाद को भी लपेटे मे ले लिया. पता चला कि दोनों पक्षों मे पहले भी विवाद गहराया था. मामला जो हो नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर गुरुवार की रात ओवरब्रिज के समीप दो पक्षों में हुई मारपीट में संतोष कुमार नामक युवक जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पता चला कि बराटपुर के रहनेवाले संतोष को कुछ युवकों ने पैसे की लेन-देन को लेकर हुई विवाद में पकड़ कर पिटाई की.