7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड को ड्यूटी के लिए नहीं लगाना पड़ेगा कार्यालय का चक्कर: समादेष्टा

ई कमान से मिलेगी ड्यूटी औरंगाबाद नगर : जिले में कार्यरत होमगार्ड जवानों को ड्यूटी पाने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि इ कमान के तहत होमगार्ड जवानों को लगातार ड्यूटी मिल पायेगी. इसके लिए पुलिस महानिदेशक पीएन राय ने इ कमान सॉफ्टवेयर लांच किया है. इसके तहत जिले में जितने भी […]

ई कमान से मिलेगी ड्यूटी

औरंगाबाद नगर : जिले में कार्यरत होमगार्ड जवानों को ड्यूटी पाने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि इ कमान के तहत होमगार्ड जवानों को लगातार ड्यूटी मिल पायेगी. इसके लिए पुलिस महानिदेशक पीएन राय ने इ कमान सॉफ्टवेयर लांच किया है. इसके तहत जिले में जितने भी होमगार्ड के जवान हैं उनका नाम, मोबाइल नंबर कंप्यूटर में अपलोड किया गया है. इसी के माध्यम से उन्हें ड्यूटी करने के लिए इ कमान के तहत कंप्यूटराइजेशन कमान दिया जायेगा.
उक्त बातें होमगार्ड जिला समादेष्टा रश्मि ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि इस जिले में कुल 1155 जवान कार्यरत हैं. इनमें 672 जवान ड्यूटी पर हैं. पहले होमगार्ड जवानों को ड्यूटी के लिए प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था, उसके बाद रोस्टर तैयार किया जाता था. लेकिन, विभाग के डीजीपी ने सभी कार्यों को कंप्यूटराइज्ड कर दिया है.
अब जवानों को ड्यूटी के लिए कार्यालय में नही आना पड़ेगा. किस जवान को कहा ड्यूटी मिलेगी, उसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. अगले चरण में होमगार्ड जवानों का सभी कागजात कंप्यूटर में अपलोड कर दिया जायेगा. घर बैठे ही सभी जानकारियां प्राप्त हो जायेंगी. पहले यह व्यवस्था बिहार के वैशाली, मुंगेर, कटिहार व जमुई में उपलब्ध थी, लेकिन अब इस जिले में भी उपलब्ध हो गयी है. इस कार्य को सफल बनाने में लक्ष्मी शाह, ज्योति कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें