Advertisement
इंतजार खत्म, 30 करोड़ से पहले चरण का कार्य प्रारंभ
पहले चरण में वार्ड-चार के अलावे वार्ड-11 व 12 के लोगों को मिलेगा लाभ औरंगाबाद कार्यालय : शहर के बहुप्रतिक्षित योजनाओं में एक हर घर नल योजना का शुभारंभ हो गया है. लगभग 30 करोड़ की लागत से होनेवाले पहले चरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. रामाबांध बस स्टैंड में टावर (पानी टंकी) […]
पहले चरण में वार्ड-चार के अलावे वार्ड-11 व 12 के लोगों को मिलेगा लाभ
औरंगाबाद कार्यालय : शहर के बहुप्रतिक्षित योजनाओं में एक हर घर नल योजना का शुभारंभ हो गया है. लगभग 30 करोड़ की लागत से होनेवाले पहले चरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. रामाबांध बस स्टैंड में टावर (पानी टंकी) का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही टावर से सटे वार्ड-चार के इलाकों को नल से पानी देने के लिए पाइप लाइन भी बिछाना शुरू कर दिया गया है.
पहले चरण में वार्ड नंबर चार के अलावे वार्ड-11 और 12 को इसका सीधा लाभ मिलेगा. वार्ड नंबर 10 में चुपशाह बाबा मजार के समीप जल्द ही छह लाख क्षमता वाले पानी टंकी का निर्माण कार्य भी शुरू होगा. उम्मीद है कि हर घर नल योजना का सीधे तौर पर लाभ वर्ष 2018 के अंत तक शहरवासियों को मिलने लगेगा. नगर पर्षद के उप मुख्य पार्षद शोभा सिंह ने बताया कि शहर के सभी 33 वार्डों को अमृत योजना के तहत नल का जल उपलब्ध होगा. इसके लिए एक सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. रामाबांध स्टैंड के समीप नौ लाख लीटर क्षमता वाले टावर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस योजना को नौ जोन में बांटा गया है. मंजुराही के समीप संप हाउस लगाने की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है.
इस प्रकार घरों तक पहुंचेगा पानी : शहरी वार्डों को अमृत योजना से जोड़ने के लिए जो खाका तैयार किया गया है, उसके अनुसार मंजुराही फिलहाल मुख्य केंद्र होगा. मंजुराही गांव के समीप पंप हाउस बनाया जा रहा है. इसी जगह से पाइप लाइन के माध्यम से पानी रामाबांध और मजार के समीप बनने वाले टंकी में पहुंचेगा. इन टंकियों से विभिन्न घरों तक कनेक्शन पाइप से पानी पहुंचाया जायेगा. घरों के दरवाजे से लगभग 16 फीट मकान मालिक पाइप को ले जा सकेंगे.
पांच साल तक निर्माण कंपनी देखेगी कार्य : हर घर नल योजना के प्रारंभिक चरण का टेंडर पटना के पी दास कंट्रक्शन एंड कंट्रक्शन को मिला है. बिहार राज्य जल पर्षद ने कार्य की समयसीमा 18 महीने रखी है. कार्य पूर्ण होने के बाद से पांच साल तक कंपनी पूरे नियंत्रण के साथ अपना अधिकार रखेगी यानी व्यवस्था पर कंपनी की नजर रहेगी और पांच साल के बाद नगर पर्षद के हवाले कर दी जायेगी.
पानी से जूझते मुहल्लों को मिलेगी मुक्ति
शहर के लगभग डेढ़ लाख की आबादी को पानी की समस्या से पूरी तरह मुक्ति मिल जायेगी. गर्मी के मौसम में अधिकांश मुहल्ले पानी की समस्या से जूझते हैं. खास कर कुरैशी मुहल्ला, पठानटोली, बिराटपुर, टिकरी मुहल्ला, शाहपुर के लोग पानी की समस्या से बार-बार परेशान होते हैं. जल ही जीवन है के तर्ज पर नगर पर्षद ने आम लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने की एक बड़ी कोशिश की है. अभी योजना का कार्य प्रारंभ हो गया. ऐसे में आम लोगों की उम्मीद भी परवान चढ़ने लगा है.
मुख्य व उप मुख्य पार्षद ने कार्यों का किया निरीक्षण
अमृत योजना के तहत हर घर नल योजना के कार्यों का निरीक्षण नगर पर्षद के मुख्य पार्षद उदय प्रसाद गुप्ता और उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह ने किया. टंकी से लेकर वार्ड नंबर चार में बिछायी जा रही पाइप को गंभीरता से देखा और निर्माण कंपनी के ठेकेदार को स्पष्ट तौर पर कहा कि यह लाखों की उम्मीद से जुड़ी योजना है. इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सतीश ने कहा कि बहुत जल्द शहर के प्रत्येक घरों को पाइप लाइन के माध्यम से पानी मिलना शुरू हो जायेगा. निरीक्षण के दौरान वार्ड चार के पार्षद प्रतिनिधि व्यास राम भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement