Advertisement
युवा उत्सव आज, कलाकार देंगे प्रस्तुति
प्रखंडस्तरीय युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागियों को मिलेगा मौका औरंगाबाद सदर : बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक नवंबर बुधवार को शहर के नगर भवन में युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम समन्वयक डाॅ निरंजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन सुबह […]
प्रखंडस्तरीय युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागियों को मिलेगा मौका
औरंगाबाद सदर : बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक नवंबर बुधवार को शहर के नगर भवन में युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम समन्वयक डाॅ निरंजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन सुबह समूह गायन, शास्त्रीय नृत्य, भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी आदि पर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
समूह लोक नृत्य ,एकांकी नाटक, चाक्षुष कला, मूर्तिकला, चित्रकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र व वक्तृता पर जबकि दो नवंबर को शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, सितार, बांसुरी, वीणा, तबला, गिटार, मृदंगम, हारमोनियम, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, ध्रुपद, धमाड़, लोक गाथा, सुगम संगीत व लोकगीत एकल की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
समन्वयक ने बताया कि प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता आयोजन के लिए एक समिति का गठन किया गया था. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी को संयोजक बनाया गया था तथा सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी को सदस्य मनोनीत किया गया था. जिला पदाधिकारी के अनुसार सभी प्रखंडों में 13 अक्तूबर को युवा उत्सव का आयोजन किया गया था. इसके प्रथम विजेता प्रतिभागी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिला स्तर के प्रथम विजेता पूर्णिया में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement