Advertisement
ऑटो पलटने से 10 घायल, एक की मौत
ओबरा के महुआव का रहनेवाला था मृतक मौके का फायदा उठा कर भाग निकला ऑटोचालक कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के अंबा- नवीनगर पथ के महुआधाम मोड़ के समीप ऑटो पलट गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बुधवार की दोपहर के बाद […]
ओबरा के महुआव का रहनेवाला था मृतक
मौके का फायदा उठा कर भाग निकला ऑटोचालक
कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के अंबा- नवीनगर पथ के महुआधाम मोड़ के समीप ऑटो पलट गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बुधवार की दोपहर के बाद की है. जानकारी के अनुसार ऑटो महुआधाम की ओर से सवारी लेकर आ रही थी.
आसपास के लोगों के अनुसार एक कुत्ता के सामने आने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटनास्थल पर हीं सत्येंद्र कुमार 20 वर्ष की मौत हो गयी. वह ओबरा थाना क्षेत्र के महुआंव गांव के रहनेवाला था, जो अपनी मां सीतासुंदरी देवी के साथ महुआधाम पूजा करने आया था. इस घटना में उसकी मां के साथ-साथ रोहतास जिला अकोढ़ी थाना क्षेत्र के कउपा गांव निवासी रंजीत साव, उसकी पत्नी अनीता देवी, बेटा अजय कुमार, बेटी रानी कुमारी, भाई जितेंद्र साव तथा मां प्यारी देवी व गांव के दसई पासवान, मथुरी, डेहरी ऑन-सोन के अर्जुन चौरसिया उसकी पत्नी हेवंती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
मौके पर पहुंची पुलिस शव व ऑटो को कब्जे में ले लिया और सभी घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया. मौके का लाभ उठा कर चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ लालमोहन चौधरी ने बताया कि फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है. थानाध्यक्ष सहुद अख्तर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. ऑटो को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
शराब के नशे में था ऑटोचालक : अपने बेटे के साथ महुआधाम पूजा करने आयी सीतासुंदरी दुर्घटना में बेटे की मौत के बाद शव से लिपट कर रो रही थी. वह बार-बार अपनी किस्मत के साथ-साथ ऑटो चालक को कोस रही थी. सीतासुंदरी का कहना था कि चालक शराब के नशे में था. इसी कारण घटना घटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement