Advertisement
एक ही रात में दो घरों को बनाया निशाना, दो घरों में हुए नाकाम
सन्नाटे का फायदा उठा कर लाखों का सामान ले गये चोर सूचना पाते ही मामले की जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी आम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में चोरी की घटना लगातार घट रही है़ गुरुवार की रात शहर के मिनी बिगहा और आदर्शनगर मुहल्ले में दो घरों से […]
सन्नाटे का फायदा उठा कर लाखों का सामान ले गये चोर
सूचना पाते ही मामले की जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी
आम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में चोरी की घटना लगातार घट रही है़ गुरुवार की रात शहर के मिनी बिगहा और आदर्शनगर मुहल्ले में दो घरों से लाखो रुपये के सामान चोर चुरा कर ले गये़ इस बीच दो घरों में चोरी का असफल प्रयास किया़ जिनके घर चोरी होने से बच गये, उस परिवार के लोगों ने ईश्वर को धन्यवाद दिया़ वार्ड नंबर 11 के आदर्शनगर मुहल्ले में रहनेवाले अवकाश प्राप्त अंचलकर्मी रामलखन सिंह के घर चोरों ने सन्नाटा का फायदा उठाते हुए 20 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चुरा लिये़ पता चला कि रामलखन सिंह अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने कोलकाता गये हुए थे़
घर में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था और इसी का फायदा उठा कर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर चोर घर में प्रवेश किये. गोदरेज से लेकर दीवान पलंग की खांक छानी और उसमें रखी सारे सामान चुरा लिये़ पड़ोसियों ने शुक्रवार की सुबह जब घर का दरवाजा खुला पाया और अंदर जाकर देखा, तो सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे़
पास में रहनेवाले समाजसेवी व रोट्रैक्ट क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी़ दारोगा दशरथ सिंह ने मौके पहुंच कर मामले की छानबीन की़ साथ ही, गृहस्वामी को भी घटना की सूचना दी़ दूसरी घटना मिनी बिगहा मुहल्ले के ब्रह्म स्थान के समीप स्थित इसरौर गांव के सिद्धेश्वर प्रसाद के घर में घटी़
यहां चोरों ने घर में रहे सदस्यों को बाहर से बंद कर दिया और फिर लैपटॉप व अन्य सामान चुरा लिये. कुछ सामान पास के ही खाली पड़े प्लॉट में पड़ोसियों ने फेंका हुआ पाया, फिर नगर थाना पुलिस को सूचना दी़ पता चला कि मिनी बिगहा मोड़ पर रहनेवाले किराना व्यवसायी संजय कुमार के घर भी चोरी का प्रयास किया गया़
मुख्य दरवाजे काे तोड़ कर जैसे ही चोर घर में घुसना चाहे, वैसे ही परिवार के किसी सदस्य की आवाज सुन कर सभी भाग खड़े हुए. आदर्शनगर मुहल्ले के नंदकिशोर सिंह के घर भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन चोर सफल नहीं हो सके़ सिर्फ दरवाजे का ताला लेकर फरार हो गये़ इधर, इस घटना के बाद आदर्शनगर व मिनी बिगहा के लोगों ने कहा कि चोरी की घटना इधर बढ़ गयी है़
डर लगता है कि कब किसके घर चोर घुस जायें. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ गृहस्वामी के आने का इंतजार है़ थानाध्यक्ष ने कहा कि आम लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे पूरी सतर्कता बरतें, पुलिस लगातार रात्रि गश्ती कर रही है़ किसी तरह की कोई सूचना हो, तो तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement