कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दानिका सांस्कृतिक संस्थान की बैठक आयोजित
Advertisement
गुरु पूर्णिमा पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दानिका सांस्कृतिक संस्थान की बैठक आयोजित औरंगाबाद नगर : नौ जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दानिका सांस्कृतिक संस्थान शहर के क्लब रोड स्थित साईं मंदिर प्रांगण में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन करेगा. इस मौके पर गुरु के महत्व पर परिचर्चा भी आयोजित होगी, जिसमें हरिद्वार के पंडित […]
औरंगाबाद नगर : नौ जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दानिका सांस्कृतिक संस्थान शहर के क्लब रोड स्थित साईं मंदिर प्रांगण में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन करेगा. इस मौके पर गुरु के महत्व पर परिचर्चा भी आयोजित होगी, जिसमें हरिद्वार के पंडित गौरव कृष्ण पाठक का प्रवचन देंगे़
इससे संबंधित जानकारी देते हुए दानिका सांस्कृतिक संस्थान के निदेशक डॉ रवींद्र कुमार ने रविवार को आयोजित बैठक के दौरान बताया़ कहा कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के मौके पर संस्थान द्वारा भक्ति जागरण भी आयोजित होंगे, जिसमें संस्थान के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे़ इस अवसर पर गुरुजनों का सम्मान और आशीर्वचन भी प्राप्त करेंगे़
संस्थान के अध्यक्ष यमुना प्रसाद ने कहा कि बेहतर प्रस्तुति करनेवाले कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा, क्योंकि इन कलाकारों ने जिले व राज्य का नाम रोशन किया है. निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम के मौके पर कई अधिकारी, बुद्धिजीवी व गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे़ बैठक में रामध्यान कुमार, सुनील कुमार, आस्था सिन्हा, रौली कुमारी, दीप शिखा, दीपू, सृष्टि, निरंजन, पंकज, टिंकु, सिंटु, बलवंत, सविता सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement