Advertisement
साक्ष्य के अभाव में नक्सली हमले के सभी 14 आरोपित हुए बरी
औरंगाबाद : गोह प्रखंड स्थित जाजापुर गांव में सड़क निर्माण में लगी एमबीएल कंपनी के कैंप पर नक्सली हमले के सभी 14 आरोपितों को व्यवहार न्यायालय के एफटीसी, छह विपिन बिहारी पांडेय की अदालत ने शुक्रवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. वर्ष 2013 में हुए नक्सली हमले में तीन सैप जवानों व […]
औरंगाबाद : गोह प्रखंड स्थित जाजापुर गांव में सड़क निर्माण में लगी एमबीएल कंपनी के कैंप पर नक्सली हमले के सभी 14 आरोपितों को व्यवहार न्यायालय के एफटीसी, छह विपिन बिहारी पांडेय की अदालत ने शुक्रवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. वर्ष 2013 में हुए नक्सली हमले में तीन सैप जवानों व दो निजी सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गयी थी.
साथ ही नक्सलियों ने 30 अत्याधुनिक हथियार व काफी संख्या में कारतूस लूट लिये थे. इस मामले में कोर्ट ने सभी 14 आरोपितों की गवाहों द्वारा पहचान नहीं किये जाने पर बरी कर दिया. गौरतलब है कि 17 जुलाई, 2013 की शाम करीब साढ़े छह बजे प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते ने जाजापुर गांव में सड़क निर्माण में जुटी एमबीएल कंपनी के कैंप पर हमला कर दिया था.इस दौरान नक्सलियों ने जम कर उत्पात मचाते हुए तीन सैप जवानों व दो निजी सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी. वहीं 30 आधुनिक हथियार व काफी संख्या में कारतूस लूट लिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement