मगध प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक
औरंगाबाद (नगर) : जिले में 10 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव का जायजा लेने बुधवार को मगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व गठित कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मगध प्रमंडल आयुक्त श्री खंडेलवाल ने कहा कि 10 अप्रैल को शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए.
सभी मतदान केंद्रों के अलावे संवेदनशील स्थानों पर भारी मात्र में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करें. यदि कोई व्यक्ति चुनाव कार्य के दौरान शांति भंग कर सकता हैं, वैसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करें. आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि हर हाल में चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देश का अनुपालन करें. खास कर आचार संहिता पर विशेष नजर रखें.
मगध आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. उनलोगों को नोटिस देते हुए धारा 116 के तहत बांड डाउन करवायें. ताकि चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर अशांति न फै ला सकें. समीक्षा के क्रम में मगध आयुक्त जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी से संतुष्ट दिखे.
कहा कि इसी तरह से तैयारी जारी रखें. आयुक्त ने सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश व दायित्व के बारे में जानकारी दी. बैठक में जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, उप विकास आयुक्त भुवनेश्वर मिश्र, एसडीओ भीम प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी जयकिशोर सिंह, डीसीएलआर धनंजय कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, अनवर जावेद, डीपीआरओ राजेश कुमार, अर्चना कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.