27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर पसरा कचरा खोल रहा सफाई की पोल

औरंगाबाद सदर : औरंगाबाद शहर को स्मार्ट व सुंदर बनाने की जो उम्मीद लोगों में जगी थी, उस पर अब तक कोई काम शुरू नहीं हो सका है. आज भी शहर की स्थिति जैसे पहले थी, वैसे ही दिख रही है. सुविधाओं के विस्तार को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. जबकि नगर […]

औरंगाबाद सदर : औरंगाबाद शहर को स्मार्ट व सुंदर बनाने की जो उम्मीद लोगों में जगी थी, उस पर अब तक कोई काम शुरू नहीं हो सका है. आज भी शहर की स्थिति जैसे पहले थी, वैसे ही दिख रही है. सुविधाओं के विस्तार को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. जबकि नगर पर्षद की सरकार बने दो सप्ताह से अधिक हो गये, पर अब तक बुनियादी जरूरतों पर काम करने का प्रारूप नहीं तैयार हो सका. शहर की सड़कें पहले की तरह ही कचरे से पटी दिख रही हैं.
शहर का सबसे व्यस्त पुराना जीटी रोड स्थित बाजार सब्जी मंडी जहां सबसे ज्यादा कचरा निकलता है, उसकी साफ -सफाई भी नियमित नहीं हो पा रही है. वहीं सुबह सैर-सपाटे पर निकलनेवाले लोगों की स्थिति यह है कि वह जब घर से खुली आबो हवा में सैर के लिए निकलते हैं, तो उन्हें सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
वर्षों से हो रहा काम, पर हालात पहले ही जैसे : शहर को साफ व स्वच्छ रखने की कवायद वर्षों से हो रही है. इससे पहले की नगर सरकार भी शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए सफाई पर कचरा प्रबंधन के तहत मिले करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा चुकी है, लेकिन हालात अब भी पहले ही जैसे हैं. आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रही सफाई एजेंसियां कहीं न कही लापरवाही कर रही हैं. डंपिंग जोन के लिए अब तक नगर पर्षद जगह की तलाश में ही जुटी है. ऐसे में शहर के कचरों का निस्तारण शहर के ही किसी कोने में किया जा रहा है. शहर का पोस्टऑफिस, सब्जी मंडी, नगर थाना के समीप सब्जी मंडी, गांधी मैदान स्थित सड़क पर लगी दुकानें, रमेश चौक आदि इलाके गंदगी से प्रभावित हैं.
ये उम्मीद लगा रखे हैं लोग : नगर पर्षद क्षेत्र में रह रहे लोग जो वर्षों से शहर को साफ-सुथरा व सुविधाओं से लैस होते देखना चाह रहे हैं,वे अब भी नगर सरकार से उम्मीद लगाये ही बैठे हैं. शहर के लोगों की मानें, तो औरंगाबाद शहर भी अन्य शहरों की तरह सुविधाओं से लैस होना चाहिए. लोगों की यह मांग है कि अपने शहर में सबसे पहले कचरा प्रबंधन की ठीक व्यवस्था बनायी जाये. डंपिंग जोन शहर से कहीं बाहर बनाया जाये. साथ ही, ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था बनाते हुए, स्ट्रीट लाइट, आकर्षक फव्वारे, पार्क, रंगशाला, वाई-फाई सुविधा, बिजली व पानी सहज रूप से उपलब्ध कराया जाये, तभी शहर सुंदर व स्वच्छ बन सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें