17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कनेक्शन लेने के बाद भी लगा जुर्माना !

हसपुरा : प्रखंड के जखौरा गांव में एक किसान का बिजली कनेक्शन होने के बावजूद बिजली कंपनी द्वारा जुर्माना लगाने का मामला सामने आया है. इस मामले में जखौरा गांव के केशव सिंह ने बीडीओ वेद प्रकाश को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि नौ जुलाई 16 को डीजल […]

हसपुरा : प्रखंड के जखौरा गांव में एक किसान का बिजली कनेक्शन होने के बावजूद बिजली कंपनी द्वारा जुर्माना लगाने का मामला सामने आया है. इस मामले में जखौरा गांव के केशव सिंह ने बीडीओ वेद प्रकाश को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि नौ जुलाई 16 को डीजल पंप चलाने के लिए 3500 रुपये शुल्क देकर रसीद कटाया था, तब से कृषि कार्य कर रहे हैं.
21 मई 17 को विभागीय पदाधिकारी पुलिस के साथ आये व अवैध रूप से मोटर चलाने के आरोप में मशीन जब्त कर चलते बने. प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 41 हजार 473 रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया. वेद प्रकाश का कहना है कि उन्होंने मीटर लगाने के लिए कई बार कहा, पर बिजली कंपनी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
इस संबंध में पूछे जाने पर जेइ अनुराग प्रियम ने कहा कि सिर्फ रसीद कटाने से वैध कनेक्शन नहीं माना जाता है. बताया कि रसीद के साथ मीटर लगा होना चाहिए या फिर बिल आता हो, तभी वैध बिजली कनेक्शन माना जाता है. कहा कि जिन्हें आर्थिक दंड लगाया गया है, वे आएं और अपना पक्ष रखें. नियमानुसार स्थिति देखते हुए आर्थिक दंड को कम किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें