19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शाैच से मुिक्त के िलए करें जागरूक

कार्यक्रम. समाहरणालय में डीएम ने की बैठक प्रत्येक प्रखंड की दो पंचायतें बनेगी खुले में शौच से मुक्त अरवल : आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में खुले में शौचमुक्त करने को लेकर समाहरणालय के सभा कक्ष में मैराथन बैठक की गयी. खुले में शौच से मुक्त की दृष्टि से बिहार 38वां राज्य होने पर चिंता […]

कार्यक्रम. समाहरणालय में डीएम ने की बैठक

प्रत्येक प्रखंड की दो पंचायतें बनेगी खुले में शौच से मुक्त
अरवल : आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में खुले में शौचमुक्त करने को लेकर समाहरणालय के सभा कक्ष में मैराथन बैठक की गयी. खुले में शौच से मुक्त की दृष्टि से बिहार 38वां राज्य होने पर चिंता जतायी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा नौ अगस्त 2017 को पृथ्वी दिवस के अवसर पर चयनित 24 पंचायतों में महाअभियान कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के दो-दो पंचायतों को लक्षित किया गया. चयनित पंचायतों के लोगों को जागरूक करने के लिए जीविका, ग्रामीण विकास एवं जिला जनसूचना संपर्क विभाग को नुक्कड़-नाटक, प्रभातफेरी कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रत्येक पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र, टोला सेवक, स्थानीय शिक्षक, आंगनबाड़ी
सेविका, एएनएम, जीविका एवं स्वच्छता ग्राम को सक्रिय भूमिका निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा इस महाअभियान का नाम विचारों का मंथन दिया गया है. खुले में शौचमुक्त के लिए कई पंचायतों में नोडल पदाधिकारी भी बनाये गये हैं. कुर्था प्रखंड के अहमदपुर, हरना, जिला पदाधिकारी नोडल अधिकारी बनाये गये हैं. बेलाव के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पहलेजा के लिए डीसीएलआर परियारी के लिए डीपीआरओ, अमरा के लिए डीडीसी, करपी के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. बैठक में डीडीसी, एसडीओ, डीपीआरओ, आपदा पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें