19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलियों में जमा रहता है पानी

समस्या. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं, सड़ांध के बीच रहते हैं लोग हाल अरवल नगर पर्षद के वार्ड संख्या छह का अरवल : मुख्यालय शहर के वार्ड नंबर छह के वासी जलजमाव से परेशान हैं. वार्ड क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से सालों भर गलियों में जमा पानी बजबजाता रहता है. स्थानीय लोगों के […]

समस्या. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं, सड़ांध के बीच रहते हैं लोग

हाल अरवल नगर पर्षद के वार्ड संख्या छह का
अरवल : मुख्यालय शहर के वार्ड नंबर छह के वासी जलजमाव से परेशान हैं. वार्ड क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से सालों भर गलियों में जमा पानी बजबजाता रहता है. स्थानीय लोगों के घरों के सामने जलजमाव से दुर्गंध के बीच जीने की मजबूरी बनी हुई है. इस वार्ड में प्लस-टू बालिका उच्च विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय भी अवस्थित है. उच्च विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जिले भर से छात्र-छात्राएं आते हैं. वहीं, जिले क्षेत्र का एकमात्र यूनियन बोर्ड का धर्मशाला भी इसी वार्ड में अवस्थित है. लेकिन, देखरेख के अभाव में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है.
वार्ड क्षेत्र की अधिकतर गलियों व नालियों का पक्कीकरण नहीं किया जा सका है. जहां पक्कीकरण किया गया है, वहां भी जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से जलजमाव की समस्या बनी रहती है. वार्ड की गलियों में रोशनी की व्यवस्था नहीं किये जाने से शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. वहीं, बिजली विभाग द्वारा अनियमित बिल भेजने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वार्ड के सभी घरों में अब तक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है. एक-दो सार्वजनिक शौचालय बने भी हैं, तो देखरेख के अभाव में बंद पड़ा है. वहीं, भवन निर्माण भी नप क्षेत्र के मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है. इससे गलियां संकीर्ण होती जा रही हैं. जलजमाव और कीचड़ से सने रास्ते से लोगों को गुजरना मजबूरी हो गयी है. इस वार्ड के लोगों को बरसात के समय में घरों व दुकानों में पानी जमा हो जाता है, जो एक बड़ी समस्या है.
अब तक वार्ड की सभी गलियों व नालियों का पक्कीकरण नहीं हुआ है. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को जलजमाव से जूझना पड़ रहा है. नगर पर्षद को इस समस्या का गंभीरता से निराकरण करना चाहिए.
डॉ मुनिलाल प्रसाद, वार्डवासी
नगर पर्षद क्षेत्र के इस वार्ड के लोगों की सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वार्ड क्षेत्र विकास की रोशनी से काफी दूर है. जलजमाव से निकलने वाले सड़ांध के बीच रहने की बाध्यता बनी हुई है.
रंजीत कुमार, वार्डवासी
कहने को तो शहरी क्षेत्र है, पर वार्ड क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय की काफी कमी है. वार्ड के सभी मुहल्लों में पर्याप्त संख्या में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होना चाहिए, ताकि लोगों को खुले में शौच न जाना पड़े.
रेखा देवी, वार्डवासी
वार्ड में की गलियां व नालियां कच्ची है. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से जलजमाव हो जाता है और कीचड़ से सन जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. सर्वप्रथम जलनिकासी की व्यवस्था होनी चाहिए.
लालमुनि देवी, वार्डवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें