17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुटहा में हथियारबंद अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख 40 हजार रुपये लूटे

दिनदहाड़े हुई घटना के बाद बाजार में मची अफरातफरी, जांच में जुटी पुलिस

तरारी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहा बाजार में सोमवार को तिवारी कॉम्प्लेक्स स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने 2.40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना से बाजार में अफरातफरी मच गयी. इसकी सूचना मिलते ही ईमादपुर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह, सिकरहटा थानाध्यक्ष, पीरो डीएसपी राहुल सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गये. अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा भी की, पर अपराधी भागने में सफल रहे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को खुटहा गांव निवासी हबीब अंसारी के पुत्र श्यामुद्दीन अंसारी प्रतिदिन की तरह तिवारी कॉम्प्लेक्स स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र में ग्राहकों के साथ लेनदेन कर रहे थे, तभी दोपहर के करीब एक बजे बाइक से तीन की संख्या में मास्क लगाये लोग पैसा निकालने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र में प्रवेश किये. वहां पहले से दो-तीन ग्राहक मौजूद थे. तीनों मास्क लगाये लोगों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर हथियार सटा दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे और ग्राहक सेवा केंद्र में रखें सभी 2.40 लाख रुपये लूट लिये. रुपये लूटने के बाद सभी अपराधी वहां से मोपति मोड की तरफ भाग गये. बता दें कि यह केंद्र स्टेट हाइवे के किनारे स्थित भीड़भाड़वाले जगह पर संचालित हाेता है और यहां पर अपराधियों ने आकर घटना को अंजाम दिया और आराम से भाग गये. डीएसपी और थाना प्रभारी ग्राहक सेवा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के साथ कई घंटे पूछताछ के बाद अपराधियों की पकड़ने के लिए कई छापेमारी कर रहे हैं. छह माह के अंदर ग्राहक सेवा केंद्र से लगातार लूट की घटना से केंद्र के संचालक और ग्राहकों में भय का माहौल काम हो गया है. छह माह के अंदर ग्राहक सेवा केंद्र से लगातार लूट की घटना से केंद्र के संचालक और ग्राहकों में भय का माहौल काम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें