30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: अररिया के लक्ष्मी-नारायण मंदिर में तोड़फोड़, रात में लगाया विवादित झंडा, अज्ञात पर केस दर्ज

बिहार के अररिया में रामपुर कोदरकट्टी स्थित विष्णु मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की सूचना सामने आ रही है. मंंदिर में असमाजिक तत्वों ने विवादित झंडा लगाया. वहीं इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

Bihar News: अररिया के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के राजपूत टोल स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर में मंगलवार की देर रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में स्थापित प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ व ध्वज के साथ छेड़छाड़ करते हुए विवादित झंडे को रख दिया गया. जिस कारण बुधवार की सुबह से ग्रामीणों में काफी तनाव उत्पन्न है. हालांकि बेहद ही होशियारी से माहौल को सामान्य कर लिया गया है.

जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने माहौल को थामा

रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने घटना व लोगों के बीच पनपे आक्रोश की सूचना प्रशासन को दी जिसके बाद वरीय पदाधिकारी में एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ गोपीनाथ मंडल व नगर थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने मामले की जानकारी ली और मुखिया, पूर्व मुखिया, सरपंच सहित ग्रामीणों के साथ बैठक की व मामला को शांत कराया.

असमाजिक तत्वों ने रात में की तोड़फोड़

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह जब आम दिनों की तरह ही ग्रामीण जगकर मंदिर की ओर आये तो देखा कि लक्ष्मी-नारायण मंदिर में स्थापित विष्णु भगवान व साथ में उनके माथे पर स्थापित शेषनाग की प्रतिमा के पांच मुख में से मुख्य मुख को किसी असमाजिक तत्व द्वारा तोड़ दिया गया है. साथ ही मंदिर परिसर में हनुमान भगवान के समक्ष स्थापित ध्वज को तोड़ते हुए उसमें लगे ध्वज पताका को फाड़ दिया गया.

असमाजिक तत्वों ने मंदिर में विवादित झंडा लगाया

असमाजिक तत्वों ने विष्णु-शेषनाग भगवान की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ कर उस जगह पर विवादित झंडा लगा दिया. इसके बाद सूचना पर पहुंचे एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास की जगह पर जांच के लिए पहुंचे. इसी जांच के दौरान रामपुर कोदरकट्टी के पंचायत भवन के समीप हटिया स्थित मदरसा में पहुंच कर मौलवी से भेंट किया.

मदरसा से धार्मिक झंडा भी गायब किया

मदरसा में मौलवी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि विश्राम के दौरान किसी असमाजिक तत्व द्वारा रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मदरसा परिसर से धार्मिक झंडा को गायब किया गया है. वैसे ही असमाजिक तत्व के द्वारा गायब झंडे को मंदिर परिसर में रखा गया है.

दोनों संप्रदाय के लोगों ने दिखाई समझदारी

इस जानकारी के बाद मंदिर परिसर में रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो. शहजाद आलम, सरपंच व हिंदू-मुस्लिम संप्रदाय के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक करते हुए वरीय पदाधिकारियों ने मामले को शांत कराया. मामले को शांत कराने में दोनों संप्रदाय के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा.

सांसद भी पहुंचे

वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन कर ऐसे असमाजिक तत्व को हिरासत में लिया जाएगा. वहीं करीब चार बजे सांसद प्रदीप कुमार सिंह व एसडीपीओ पुष्कर कुमार फिर से पंचायत पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जिसमें स्थिति सामान्य दिखी. मौके पर बैठक में दर्जनों ग्रामीण, नगर थाना से एसआइ महेश पूर्वे सहित पुलिस सदल-बल मौजूद थे.

बोले एसडीपीओ

मामले की जांच की जा रही है. यह काम जिस किसी भी असमाजिक तत्वों का होगा उन्हें पताल से खोज कर भी सजा दिलायी जायेगी.

पुष्कर कुमार, एसडीपीओ अररिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें