अररिया. पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने जा रहे दूल्हे को महिला थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया दूल्हा रानीगंज थाना क्षेत्र के तीरा बेलसरा गांव निवासी उमेश कुमार राम बताया जाता है. मिली जानकारी अनुसार आठ वर्ष पूर्व उमेश कुमार राम की शादी मधेपुरा जिला के कुमारखंड निवासी निभा कुमारी (काल्पनिक नाम) से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. आठ वर्ष बाद उमेश कुमार राम मंगलवार को दूसरी लड़की से शादी करने धामा मटियारी आने वाला था.
इस बीच पहली पत्नी निभा कुमारी को पता चल गया तो वह पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना पुलिस दूल्हा बने उमेश कुमार राम को उसके घर से हिरासत में ले लिया. हालांकि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. दोनों पक्ष के परिजन आपसी तौर पर मामला सुलझाने के प्रयास में हैं. महिला थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा मामले को सुलचाने का प्रयास किया जा रहा है.