फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिरस्कुंड पंचायत के गोलाबारी वार्ड संख्या 18 में रविवार की देर शाम छापेमारी कर 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम लखन मुर्मू पिता मंगल मुर्मू गोलाबारी गांव निवासी बताया जाता है.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने इस संदर्भ में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब थाना के गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी अनि प्रेम बल्लभ मिश्रा पुलिस बलों के साथ गोलाबारी गांव रविवार की देर शाम छापामारी की तो लखन मुर्मू को बीस लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लखन मुर्मू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस छापेमारी अभियान में अनि पीबी मिश्रा सहित अन्य शामिल थे.