30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब नवाज एक्सप्रेस से 330 कछुए जब्त

कटिहार : गरीब नवाज एक्सप्रेस से बुधवार को कटिहार जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार बैग में भरे 330 कछुआें को जब्त किया. जीआरपी ने एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर वन विभाग के सुपूर्द कर दिया. अजमेर से किशनगंज जानेवाली गरीब नवाज एक्सप्रेस के साधारण कोच में जीआरपी ने छापेमारी […]

कटिहार : गरीब नवाज एक्सप्रेस से बुधवार को कटिहार जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार बैग में भरे 330 कछुआें को जब्त किया. जीआरपी ने एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर वन विभाग के सुपूर्द कर दिया. अजमेर से किशनगंज जानेवाली गरीब नवाज एक्सप्रेस के साधारण कोच में जीआरपी ने छापेमारी की,

तो चार बैग में भरे 330 कछुए मिले. जीआरपी ने फैजाबाद निवासी एक तस्कर वीरू गोड़ को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि एसआरपी उमाशंकर के निर्देश पर ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जब ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर पहुंची, तो गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग की गयी, तो साधारण कोच में अलग-अलग सीट के नीचे रखे कछुआें से भरे चार बैग मिले.

गरीब नवाज एक्सप्रेस…
पूछताछ में तस्कर वीरू ने बताया कि उसके साथ चार और लोग थे, जो पुलिस को देख कर फरार हो गये. श्री कुमार ने बताया कि कछुआ तस्कर फैजाबाद से ट्रेन में सवार हुआ था, जो एनजेपी व फिर वहां से वह गुवाहाटी जाता. इस बीच ही वह जीआरपी की गिरफ्त में आ गया.
145 मृत कछुए मिले
कटिहार जीआरपी ने कछुओं व आरोपित को वन विभाग को सौंप दिया. वन विभाग के पदाधिकारी ने जब कछुआें की गिनती की, तो उसमें 185 कछुआ ही जीवित थे. 145 कछुए मृत मिले. वन विभाग के अधिकारी ने जीवित कछुआें को गंगा नदी में डालने के लिए भेज दिया. मृत कछुआें को लेकर वन विभाग कार्रवाई में जुट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें