17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह वर्षीय बालक पर जानलेवा हमला

धारदार हथियार से चेहरा पर क्रुरता से किया प्रहार ग्रामीणों के बीच दहशत, गांव में फैल रहा अफवाह रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भोड़हा पंचायत के वार्ड संख्या आठ ठाठी रामपुर महादलित टोला में शनिवार को एक बालक पर जानलेवा हमला किये जाने की घटना सामने आयी. मकई खेत में खून से लथपथ बालक […]

धारदार हथियार से चेहरा पर क्रुरता से किया प्रहार

ग्रामीणों के बीच दहशत, गांव में फैल रहा अफवाह
रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भोड़हा पंचायत के वार्ड संख्या आठ ठाठी रामपुर महादलित टोला में शनिवार को एक बालक पर जानलेवा हमला किये जाने की घटना सामने आयी. मकई खेत में खून से लथपथ बालक को परिजन रेफरल अस्पताल लाये.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पुर्णिया रेफर कर दिया गया. बालक की हालत चिंताजनक है. वहीं इस घटना से परिजन व ग्रामीण भयभीत हैं. हालांकि घटना के दो दिन बाद भी मामले से संबंधित प्राथमिकी को लेकर परिजन सामने नहीं आये हैं. पुलिस परिजन के इंतजार में हैं.
लेकिन कहीं न कहीं छह वर्षीय बालक के चेहरा निर्ममता के साथ जख्मी किये जाने की घटना से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. खास कर क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चों पर कथित बचपकड़ा का कहर सामने आने की चर्चा आम है. इससे महादलित परिवारों के लोगों को अपने बच्चों की सुरक्षा सताने लगी है. जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी जुगल ऋषिदेव की पत्नी सुकनी देवी शनिवार को दोपहर में घास काटने बहियार गयी थी. सुकनी देवी के पीछे-पीछे उसका छह वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार मकई खेत की तरफ गया था. दोपहर बाद सुकनी घास काट कर वापस लौंट आयी. घर आयी तो पुत्र की खोजबीन करने लगी.
इसी दौरान संबंधित बहियार में घास काटने गयी गांव के ही कुछ महिलाओं ने सुधीर को मकई खेत में खून से लथपथ अचेत अवस्था में देखी. हल्ला किये जाने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मकई खेत से घायल बालक को गोद में लिए परिजन आनन-फानन में रेफरल अस्पताल आये. लेकिन चिंताजनक स्थिति के कारण घायल बालक को रेफर कर दिया गया. बीच मकई खेत में बालक पर जानलेवा हमला करने वाला व्यक्ति ग्रामीणों के लिए रहस्य बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें