अररिया : बुधवार की देर शाम शहर के महादेव चौक के समीप एक बाइक व ट्रक में टक्कर हो गयी थी. बाइक चालक सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी अंबिका प्रसाद मंडल (55 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गये थे. इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि ठोकर मारने वाला ट्रक संख्या एचआर 69 बी 7023 का चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
दुर्घटनाग्रस्त बाइक संख्या बीआर 38 एच- 3888 को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस बाबत मृतक के परिजन के बयान पर कांड अंकित कर लिया गया है.