10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

160 बोतल नेपाली शराब बरामद, चार लोग गिरफ्तार

फारबिसगंज : गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में छापामारी कर 20 लीटर देसी महुआ शराब व 160 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. दी गयी जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के […]

फारबिसगंज : गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में छापामारी कर 20 लीटर देसी महुआ शराब व 160 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. दी गयी जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रंगदहा मझुआ निवासी तन्नु हांसदा पिता अनिल हांसदा एवं धर्मेंद्र तुड्डु पिता बाबू लाल तुड्डु एवं तिरस्कुंड के गोलाबारी वार्ड 17 निवासी मालिक तुड्डु पिता प्रधान तुड्डु को कुल 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद भागकोहेलिया वार्ड संख्या एक निवासी नवीन कुमार पिता रामप्रसाद मंडल के घर छापामारी कर 160 बोतल नेपाली देशी शराब उमंगा के साथ उसे गिरफ्तार किया.

शराब के साथ गिरफ्तार चारों लोगों से थानाध्यक्ष श्री साहा ने थाना में गहन पूछताछ की. इसके बाद चारों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष श्री साहा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर नेपाल से नेपाली देशी शराब उमंगा कर तस्करी कर थाना क्षेत्र के भागकोहेलिया में ला कर बेचता है. सूचना मिली कि वह फारबिसगंज- जोगबनी बड़ी नहर के रास्ते शराब ला रहा है. जब छापेमारी की गयी तो नवीन कुमार को 160 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दो अन्य जगह छापामारी कर तीन लोगों के पास से लगभग 20 लीटर देसी शराब जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया. छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के अलावा अनि राकेश कुमार, महानंद सोरेन, टाइगर मोबाइल जवान नवीन कुमार, रोहित कुमार, अरविंद कुमार, आशीष कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें