13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े 56 करोड़ का हुआ है बीमा

रबी फसल बीमा . जिले के 10,257 किसानों ने कराया है फसल बीमा रबी फसल के लिए इस वर्ष किसानों को फसल मुआवजा देने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा फसल बीमा किया गया है. इसका लाभ वैसे किसानों को िमलेगा जिनका खाता किसी ने किसी बैंक में हो या वे केसीसी ऋणधारक हैं. अररिया : […]

रबी फसल बीमा . जिले के 10,257 किसानों ने कराया है फसल बीमा

रबी फसल के लिए इस वर्ष किसानों को फसल मुआवजा देने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा फसल बीमा किया गया है. इसका लाभ वैसे किसानों को िमलेगा जिनका खाता किसी ने किसी बैंक में हो या वे केसीसी ऋणधारक हैं.
अररिया : विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं से जूझते किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस बार जिले किसानों के रबी फसल के क्षति होने पर मुआवजा देने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा किसानों का फसल बीमा किया गया है. फसल बीमा की खास बात यह है कि इसका लाभ वैसे किसानों को प्राप्त होगा जिनका किसी न किसी बैंक में खाता होगा या फिर वे किसी भी बैंक के केसीसी ऋण धारक किसान हैं. लेकिन ऋण धारक किसानों का एकाउंट अपडेट रहना जरूरी है.
बताया गया है कि फसल क्षति का लाभ जिले के किसानों दो वर्षों से ज्यादा अवधि से बैंक के माध्यम से नहीं मिल पाया है. क्योंकि फसल क्षति का फायदा मिलने के लिए कृषि विभाग व सांख्यिकी विभाग के सर्वे व दिये गये रिपोर्ट पर अनुश्रवण कमेटी की अनुशंसा जरूरी है. उनके अनुशंसा के आधार पर अगर पूरा जिला आपदा प्रभावित घोषित हो तो ही बैंक के ऋण धारक किसान अथवा स्वयं फसल बीमा कराने वाले किसान को यह लाभ प्राप्त होता है. हालांकि विगत के वर्षों में जिले मे रबी फसल के दौरान ओलावृष्टि व धान के फसल को बाढ़ ने काफी हद तक प्रभावित किया है. जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर फसल आपदा राशि का वितरण किसानों के बीच बैंक खाता के माध्यम से किया है. लेकिन कई प्रखंडों में अब भी फसल आपदा राशि नहीं वितरित हो पायी है. अगर किसानों के बीच राशि का वितरण हुआ भी है तो वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. हालांकि अगर ऋण धारक या आम किसानों को बैंक द्वारा फसल बीमा का लाभ दिया जायेगा तो यह कर्ज के तले दब रहे किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगा. जबकि बैंकों के डूब रहे पैसे की रिकविरी के लिए भी फसल बीमा कराना अच्छा कदम है.
बीमा कराने की अवधि समाप्त
फसल बीमा कराने की अवधि सामाप्त हो चुकी है. सहाकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न बैंकों द्वारा जिले के 10,257 किसानों का फसल बीमा रबी फसल वर्ष 2016-17 के लिए किया गया है. यह फसल बीमा 11,604 हेक्टेयर में लगी रबी फसल के लिए किया गया है. विभिन्न बैंकों से मिले जानकारी के अनुसार लगभग 56 करोड़ 55 लाख 99 हजार 730 रुपये का फसल बीमा किया गया है. सबसे ज्यादा फसल बीमा करने वालों में एसबीआइ 5,563, जबकि आइडीबाआइ द्वारा मात्र एक किसान का फसल बीमा किया गया है.
किस बैंक द्वारा कितना किया गया है फसल बीमा
एसबीआइ 5563 यूबीजीबी 1590
यूबीआइ 0197 केनरा बैंक 80
पीडीसीसीबीएम 20 इलाहबाद 075
आइओबी 10 आइडीबीआइ 01
आइसीआइसीआइ 61 बीओआइ 105
यूनियन बैंक 704 बीओबी 439
पीएनबी 1008 सीबीआइ 326
बीमा प्रीमियम जमा करें
फसल बीमा का लाभ वैसे ऋण धारक किसानों को स्वत: मिल जाता है, जो अपने केसीसी खाता को रेगुलर अपडेट कर रहे हैं. वहीं वैसे खाताधारक जो फसल बीमा कराना चाहते हैं. तो उन्हें बैंक आकर अपना बीमा प्रीमियम जमा करना होगा. विगत दो से तीन वर्षों से जिले के किसानों को बैंक के माध्यम से फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाया है.
नीरज चौधरी, कृिष अधिकारी, यूबीजीबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें