अररिया : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बटुरबाड़ी स्थित मुमताज चौक पर शनिवार को ग्रामीणों ने 115 लीटर केरोसिन के साथ युवक को पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत एमओ हारूण रसीद के आवेदन पर ताराबाड़ी थाना कांड संख्या 16/14 दर्ज किया गया. मिली जानकारी के अनुसार सिकटी थाना क्षेत्र के बरदाहा वार्ड संख्या नौ निवासी शमीम खान 115 लीटर केरोसिन लेकर जा रहा था.
मुमताज चौक पर ग्रामीणों ने उसे रोका और पूछताछ की. ग्रामीणों ने इसकी सूचना ताराबाड़ी थानाध्यक्ष किंग कुंदन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उससे पूछताछ की. और इसकी सूचना एमओ हारूण रसीद को दी. एमओ ने बरामद केरोसिन की जब्ती सूची बना कर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया. इसमें गिरफ्तार शमीम पर केरोसिन की तस्करी करने व ऊंची कीमत पर बेचने की आशंका जाहिर की गयी.