Advertisement
चालक अगवा, ट्रैक्टर किया गायब
फारबिसगंज : कटिहार से ट्रैक्टर पर सीमेंट लोड कर फारबिसगंज आ रहे दो ट्रैक्टर चालक का स्थानीय रामपुर ओवर ब्रिज के समीप से एक अज्ञात मारूति कार पर सवार चार अपराधियों द्वारा अपहरण कर मारपीट करने, नगद, मोबाइल छीनने के अलावा ट्रैक्टर सहित उस पर लोड दो सौ बोरा सीमेंट को गायब कर दिये जाने […]
फारबिसगंज : कटिहार से ट्रैक्टर पर सीमेंट लोड कर फारबिसगंज आ रहे दो ट्रैक्टर चालक का स्थानीय रामपुर ओवर ब्रिज के समीप से एक अज्ञात मारूति कार पर सवार चार अपराधियों द्वारा अपहरण कर मारपीट करने, नगद, मोबाइल छीनने के अलावा ट्रैक्टर सहित उस पर लोड दो सौ बोरा सीमेंट को गायब कर दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पीड़ित ट्रैक्टर चालक हाजीपुर वार्ड संख्या 11 कटिहार निवासी मो मुसतफा, पिता मो शुकरुद्दीन द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात मारुति सवार चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ट्रैक्टर चालक ने बताया है कि वे ट्रैक्टर संख्या बीआर 39 पी 7377 स्वराज ट्रैक्टर पर कटिहार से सीमेंट लोड कर फारबिसगंज के लिए चले. अन्य ट्रैक्टर भी साथ था और रामपुर ओवरब्रिज के समीप दोनों ट्रैक्टर चालक खाना खा कर सो गये. आवेदन में आगे बताया है कि रात लगभग दो बजे सफेद रंग की एक मारुति कार ट्रैक्टर के समीप आकर रूकी और चार अज्ञात अपराधी मारुति से निकल कर बाहर आये. अपराधी ट्रैक्टर का कागज मांगने लगा. इसी क्रम में दोनों ट्रैक्टर चालक को जबरन मारुति कार के अंदर घुसा दिया एवं नरपतगंज की ओर लेकर चला गया. रास्ते में साथी ट्रैक्टर संख्या बीआर 39-4476 के चालक मो नसीम मारुति का गेट खोल कर कूद कर भागने का प्रयास करने गला. इसी क्रम में अपराधियों ने मारपीट कर पॉकेट से 350 रुपये नगद एवं सैमसंग तथा लाभा का मोबाइल छीन लिया और रास्ते में छोड़ दिया. पीड़ित ट्रैक्टर चालक ने प्राथमिकी में बताया है कि जब वह वहां से रामपुर ओवर ब्रिज के पास लगी अपने सीमेंट लोड ट्रैक्टर के पास पहुंचा तो सीमेंट लोड ट्रैक्टर गायब था.
पीड़ित ट्रैक्टर चालक ने दावा किया है कि मारुति सवार व्यक्तियों द्वारा ही सीमेंट लोड ट्रैक्टर को गायब किया गया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पीड़ित ट्रैक्टर चालक के आवेदन पर अज्ञात मारुति सवार अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले के विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात अपराधियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement