अररिया : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आगामी सात जनवरी को जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला मुख्यालय में बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय अररिया, आजाद एकेडमी अररिया, आदर्श मध्य विद्यालय ककुड़वा व आदर्श मध्य विद्यालय बाजार को केंद्र बनाया गया है. जानकारी मुताबिक जिले के नौ प्रखंड व तीन नगर निकायों के कुल 18 हजार परीक्षार्थी इस वर्ष नवोदय की परीक्षा में शामिल होंगे.
जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल 100 छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 80 तथा शहरी क्षेत्र के 20 छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा. बालिका उच्च विद्यालय में जोकीहाट व रानीगंज प्रखंड के प्रतिभागियों के लिए केंद्र बनाया गया है. वहीं आजाद एकेडमी में अररिया व भरगामा प्रखंड, उच्च विद्यालय अररिया में फारबिसगंज व नरपतगंज प्रखंड, आदर्श मध्य विद्यालय बाजार में पलासी व आदर्श मध्य विद्यालय ककुड़वा में कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड के प्रतिभागियों के लिए केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के लिए बनाये गये सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के रूप में शिक्षा विभाग में कार्यरत बीइओ को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी है. डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान के मुताबिक परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए 20 बच्चों पर एक वीक्षक की तैनाती की गयी है.