15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता दवा दुकानदार की हत्या चार दिन बाद अररिया में मिला शव

अमौर थाना क्षेत्र के डूमरा गांव का था नियाज अररिया/पूिर्णया : नगर थाना क्षेत्र के दियारी नहर फाटक पुल से सटे पूरब-दक्षिण कोना से बीते शुक्रवार को एक युवक का शव नगर थाना पुलिस ने बरामद किया था, जिसकी पहचान नहीं हो पायी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया था. शनिवार की […]

अमौर थाना क्षेत्र के डूमरा गांव का था नियाज

अररिया/पूिर्णया : नगर थाना क्षेत्र के दियारी नहर फाटक पुल से सटे पूरब-दक्षिण कोना से बीते शुक्रवार को एक युवक का शव नगर थाना पुलिस ने बरामद किया था, जिसकी पहचान नहीं हो पायी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया था. शनिवार की देर शाम शव की पहचान की गयी. यह शव नियाज अहमद पिता अबुल फरेह डूमरा वार्ड संख्या छह थाना अमौर जिला पूर्णिया के तौर पर पहचान किया गया.
पहचानकर्ता इंतखाब आलम ने पुलिस को बताया कि मृतक उनका भाई था. पूर्णिया के लाइन बाजार में न्यू केजीएन मेडिकल स्टोर चलाता था. बीते गुरुवार को दिन के दो बजे दुकान के कर्मचारी को नियाज ने कहा कि कहीं जा रहा हूं. एक-दो घंटे में वापस आ जायेंगे, लेकिन देर शाम तक वह वापस दुकान पर नहीं आया. दुकान के कर्मियों ने यह जानकारी परिजनों को दी. परिजन खोजबीन में लगे रहे.
शनिवार को अररिया आने पर शव की पहचान परिजनों ने की. देर शाम परिजन शव को लेकर चले गये. पुलिस को दिये बयान में मृतक नियाज के भाई इंतखाब आलम ने कहा कि पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था. उसने संदेह व्यक्त किया है कि जिससे विवाद चल रहा है, साजिश कर अपहरण के बाद हत्या कर शव को ला कर
लापता दवा दुकानदार…
बरामदगी स्थल पर फेंक दिया है. इसमें 13 लोगों पर संदेह व्यक्त दिया किया गया है. बताया कि भाई के लापता होने के बाद सहायक खजांचीहाट थाना में 13 लोगों को नामजद करते हुए शनिवार को आवेदन दिया गया है.
लाइन बाजार पूर्णिया में चलाता था दुकान
13 लोगों पर अपहरण कर
हत्या का आरोप
पुलिस ने संभावित ठिकानों
पर की छापेमारी
क्या कहते हैं एएसपी : मृतक के भाई के बयान के आधार पर त्वरित तौर पर पुअनि किंग कुंदन, आफताब आलम, प्रशांत कुमार, सीके टूडु के नेतृत्व में दो टीम गठित की गयी. नामजद किये गये 13 लोगों के घर व संभावित ठिकानों पर शनिवार की रात छापेमारी की गयी, लेकिन सभी नामजद फरार पाये गये. हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को ले अररिया पुलिस, पूर्णिया पुलिस से समन्वय कर छापेमारी कर रही है. यह हत्या का मामला है. हत्या की वजह जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. उम्मीद किया जाना चाहिए कि जल्द ही हत्यारा पुलिस पकड़ में आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें