अररिया : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित दो दर्जन से अधिक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के अच्छे दिन आने का मार्ग प्रशस्त हो गया. गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में आवश्यक योग्यता रखने वाले ऐसे कर्मचारियों को लिपिक पद पर प्रोन्नति देने का निर्णय ले लिया गया. इस निर्णय के बाद कुल 28 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी क्लर्क बन जायेंगे. जिला स्थापना कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी नियमावली के आलोक में इंटर या उस से अधिक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अनुसेवकों को प्रोन्नति देने का निर्णय बैठक में लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार कुल स्वीकृत पद 29 थे. 141 उम्मीदवारों की औपबंधिक सूची तैयार की गयी थी. पर आवश्यक योग्यता के आधार पर केवल 28 को ही प्रोमोशन दिया जा सका. मिली जानकारी के अनुसार जिन अनुसेवकों की प्रोन्नति तृतीय वर्ग में करने का निर्णया लिया गया है, उनमें मो एखलाक, राज कुमार, याहनवाज रिजवी, अशोक कुमार झा, भानू देव झा, भवानंद मिश्रा, मनोज कुमार वर्मा, मुनी लाल मुर्मू, अनिल कुमार झा भी शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार चतुर्थ वर्गीरू कर्मचारी के रूप में पदस्थापित सार्जन कुमार सिंह, त्रिभुवन कुमार मंडल, सुशील कुमार ठाकुर, ब्रहमानंद झा, संजय कुमार द्विवेदी, मनोज कुमार सिंह, अनीस कुमार, बबलू कुमार, संतोष कुमार मंडल, विक्रम कुमार राय, संतोष कुमार सिंह, रवि प्रकाश, प्रशांत कुमार सिंह, रंजीत कुमार उरांव, मो असलम, सूरज कुमार ततमा, तौसीफ रेजा, दुर्गानंद ततमा व शहजादा सलीम की भी प्रोन्नति पर गुरुवार को हुई बैठक में मुहर लग गयी. बताया गया कि बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा के अलावा डीडीसी आमोद कुमार शरण, डीआरडीए निदेशक शंभु कुमार, जिला पंचायाती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा व स्थापना उप समाहर्ता अशोक कुमार मंडल के अलावा कार्यालय अधीक्षक दिलीप ऋषिदेव भी मौजूद थे. पूछे जाने पर स्थापना उप समाहर्ता श्री मंडल ने केवल इतना बताया कि बैठक में 28 कर्मचारियों की प्रोन्नति की निर्णय हो गया. सूची फाइनल हो गयी. अगले दो तीन दिनों में आगे की कार्रवाई पूरी हो जायेगी. सूची की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी.