फारबिसगंज : बिहार सरकार की ओर से घोषित 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी सीतापुर सुपौल निवासी संतोष मेहता उर्फ छोटका पिता स्वर्गीय बलराम मेहता को सिमराहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पछियारी झिरूआ के फुटानी चौक के समीप गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन मोबाइल व एक नयी टीवीएस
Advertisement
पचास हजार का इनामी संतोष गिरफ्तार
फारबिसगंज : बिहार सरकार की ओर से घोषित 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी सीतापुर सुपौल निवासी संतोष मेहता उर्फ छोटका पिता स्वर्गीय बलराम मेहता को सिमराहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पछियारी झिरूआ के फुटानी चौक के समीप गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन मोबाइल व एक […]
पचास हजार का…
बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है़
गिरफ्तार अपराधी से एसपी सुधीर कुमार पोरिका व डीएसपी अजित कुमार सिंह ने सिमराहा थाना में रविवार को गहन पूछताछ की़
पूछताछ के बाद एसपी श्री पोरिका ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधी संतोष मेहता उर्फ छोटका के खिलाफ कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के कई थाने में दो दर्जन से अधिक बैंक लूट, डकैती, हत्या,अपहरण सहित अन्य संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें सुपौल जिला में 19, अररिया जिला में 05, कटिहार जिला में एक सहित अन्य थाना में भी मामला दर्ज है़
उन्होंने बताया कि संतोष मेहता की गिरफ्तारी के लिए बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा कर रखी थी. इसका आदेश विगत 02 सितंबर 16 को डीजीपी ने निर्गत किया था. एसपी श्री पोरिका ने बताया कि शातिर संतोष मेहता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इसी क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संतोष मेहता कुरसेला के पेट्रोल पंप मालिक की पुत्री स्पर्श अग्रवाल के अपहरण कांड का भी मुख्य आरोपी है़
इसके अलावा वर्ष 2008 में संतोष के विरुद्ध वीरपुर में बैजनाथ मेहता की हत्या का भी आरोप है. इसके बाद 2009 में एक कारबाइन व चार पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ था और 2011 में वीरपुर व पूर्णिया में एक बोलेरो भी लूटा था. 2003 में फारबिसगंज के जुम्मन चौक पर करजाइन के अमित भगत का अपहरण किया था. 2012 में करजाइन में ही 2 लाख 70 हजार के साथ स्कॉर्पियो लूटा था. 25 जुलाई 2014 को पंचायत सचिव भरत यादव के पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दो लाख रुपये सरकारी राशि लूट ली थी.
2011 में परवाहा में ग्रामीण बैंक में लूट कांड का भी अभियुक्त था. सिमराही बाजार में व्यवसायी रघुवीर भगत से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है. सर्राफा ज्वेलर्स से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने व गोली चलाने के मामले में भी उसके विरुद्ध कांड अंकित किया गया था. एसपी ने बताया कि इसके अलावा अन्य कई संगीन आपराधिक मामले को संतोष ने अंजाम दिया था. एसपी श्री पोरिका ने बताया कि संतोष के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी.
इस अपराधी की गिरफ्तारी में सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अनि दिनेश प्रसाद यादव व फारबिसगंज के टाइगर मोबाइल के तीन जवान शामिल थे़ इस मौके पर एसपी के अलावा डीएसपी अजित कुमार सिंह, फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, भीमपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, राघोपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, बलवान बाजार थानाध्यक्ष संदीप पाल, इंस्पेक्टर सुनील पासवान, सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अनि दिनेश प्रसाद यादव, सदानंद साह मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement