चिंता . जिले में डायरिया के प्रकोप के बाद अब डेंगू भी पसार रहा है पांव
Advertisement
दो हफ्ते में मिले डेंगू के दो मरीज
चिंता . जिले में डायरिया के प्रकोप के बाद अब डेंगू भी पसार रहा है पांव जिले में दो हफ्ते में डेंगू के दो मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इन मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एक को पटना व एक को भागलपुर रेफर कर दिया गया है. अररिया आरएस : जिले में […]
जिले में दो हफ्ते में डेंगू के दो मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इन मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एक को पटना व एक को भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
अररिया आरएस : जिले में अब डायरिया के प्रकोप के साथ-साथ डेंगू ने भी अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. लगभग दो हफ्ते के दौरान डेंगू के दो मरीज मिले. दोनों मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि सदर अस्पताल की मेडिकल टीम ने जांच के बाद की. मंगलवार को एक मरीज का डेंगू बुखार के लक्षण होने की आशंका पर उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां एक मडिकल टीम गठित कर उसकी जांच की गयी. मेडिकल टीम में डॉ जयनारायण प्रसाद, डॉ संतोष विपिन, डॉ कनिष्ठ कुमार शामिल थे. टीम ने मरीज की जांच कर बुधवार को डेंगू होने की पुष्टि की. युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
डेंगू पीड़ित युवक आरएस ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत रजोखर वार्ड नंबर पांच निवासी मो अलाउद्दीन का 22 वर्षीय पुत्र मो तसबीर है. इसके पहले दो हप्ते पूर्व भी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान भंसिया जोकीहाट निवासी मो आबिद के 22 वर्षीय पुत्र मो इस्तियाक को भी डेंगू होने की पुष्टि की गयी थी, जिसे सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था. डेंगू पीड़ित युवक मो तसबीर के परिजनों ने बताया कि मो तसबीर मुंबई में मजदूरी करता है. मुंबई में तेज बुखार होने के बाद उसे अररिया अपना घर बुलाया गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी जांच हुई तो उसे डेंगू पाया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
बुधवार को मेडिकल टीम ने की डेंगू के एक और मरीज की पुष्टि
डेंगू के दोनों मरीज रहते थे जिला से बाहर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement