घायल युवक की पीएचसी ले जाने के दौरान गयी जान
Advertisement
अररिया : युवक की पीट कर हत्या
घायल युवक की पीएचसी ले जाने के दौरान गयी जान आक्रोशित परिजनों ने छह घंटे तक किया एनएच-57 जाम सिंचाई विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी का एकलौता पुत्र था युवक नरपतगंज : प्रखंड के मधुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत कोसी कॉलोनी में सोमवार की देर शाम आधा दर्जन युवकों ने एक पान दुकानदार को पीट-पीट कर […]
आक्रोशित परिजनों ने छह घंटे तक किया एनएच-57 जाम
सिंचाई विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी का एकलौता पुत्र था युवक
नरपतगंज : प्रखंड के मधुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत कोसी कॉलोनी में सोमवार की देर शाम आधा दर्जन युवकों ने एक पान दुकानदार को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. मौके पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस घायल युवक को अस्पताल ले जाने लगी. इस दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों ने पीएचसी में हंगामा किया और मंगलवार को शव को एनएच-57 पर रख कर प्रदर्शन किया व दोषी लोगों
अररिया : युवक की…
के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. जाम की सूचना पर पहुंचे नरपतगंज के बीडीओ व थानाध्यक्ष की आक्रोशित लोगों ने एक न सुनी. इसके बाद जिला मुख्यालय से एएसपी पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम हटाया. लगभग छह घंटे तक रहे जाम को बहुत मशक्कत के बाद हटाया जा सका. मृतक 30 वर्षीय पंकज कुमार झा स्थानीय सिंचाई विभाग के एक अवकाश प्राप्त कर्मी हरि झा का एकलौता पुत्र था.
पान की दुकान चलाता था पंकज
पंकज झा स्थानीय नरपतगंज बाजार में पान की दुकान चलाता था. सोमवार की शाम कोसी कॉलोनी के डीलर पति सुरेंद्र कुमार दास, गौरव कुमार, रोशन कुमार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इसके बाद पुन: उसके घर पर भी मारपीट की और पुलिस को सूचना दी कि एक युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल जांच और इलाज के लिए पीएचसी ले जा रही थी. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. पीएचसी पहुंचने के बाद ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस पर लापरवाही का आरेाप
आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रात को पीएचसी में हंगामा किया और शव को अपने साथ लेकर चले गये. मंगलवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने एनएच-57 को जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित परिजन मुआवजे व दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मौके पर मधुरा दक्षिण के मुखिया अभय कुमार सिंह,
सरपंच भीम राय, मुखिया सीतानंद झा, पूर्व मुखिया अब्दुल जब्बार आदि के प्रयास से जाम हटाया गया. इस मामले को ले एएसपी मो कासिम ने बताया कि यह घटना दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के कारण हुई है. परिजन के आवेदन पर नरपतगंज थाना के एक चौकीदार के पुत्र राज किशोर पासवान सहित आठ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मामूली कहासुनी में आधा दर्जन लोगों ने युवक की कर दी जम कर पिटाई
मृतक मधुबनी जिले का था रहनेवाला
मृत युवक पंकज झा मधुबनी जिले का मूल निवासी था. उसके पिता स्थानीय सिंचाई विभाग में कार्यरत थे, जो हाल ही में सेवानिवृत हुए थे. परिवार की माली स्थिति ठीक नहीं होने के कारण युवक पान की दुकान कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. युवक अपने पिता का एकलौता पुत्र था. बताया जाता है कि उसे चार बच्चे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement