33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चालक से रंगदारी मांगने वाला धराया

अररिया : एनएच 57 पर शहर के महादेव चौक पर यूपी से असम जा रहे सूअर लदे ट्रक से रंगदारी मांगने के क्रम में नगर थाना पुलिस ने रंगे हाथ एक युवक को धर दबोचा. युवक की पहचान अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के हड़िया बारा निवासी मंजर आलम के रूप में की गयी. नगर थाना […]

अररिया : एनएच 57 पर शहर के महादेव चौक पर यूपी से असम जा रहे सूअर लदे ट्रक से रंगदारी मांगने के क्रम में नगर थाना पुलिस ने रंगे हाथ एक युवक को धर दबोचा. युवक की पहचान अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के हड़िया बारा निवासी मंजर आलम के रूप में की गयी. नगर थाना पुलिस ने ट्रक चालक के आवेदन पर कांड अंकित करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. युवक के विरुद्ध कांड संख्या 687/16 दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान शनिवार की देर शाम महादेव चौक के समीप कार पर सवार एक युवक को ट्रक चालक से रंगदारी मांगने के दौरान ट्रक से उतार कर अपनी कार में बैठाते देखा. मामले को गंभीरता से लेते पुलिस उसके पास पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद युवक भागने का भी प्रयास किया. इसी क्रम में ट्रक चालक ने रंगदारी मांगने की शिकायत की. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को अपने कब्जे में लेते हुए उसकी कार को भी जब्त कर लिया. पूछताछ के बाद ट्रक चालक ने बताया कि उसका पीछा कार वाले ने टॉल प्लाजा से ही करना शुरू कर दिया था.
घटना स्थल पर ट्रक को ओवर टेक कर रोका और रंगदारी मांगा. इतने में पुलिस आ पहुंची. इधर ट्रक चालक राज कुमार जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के ढढेरकला गांव का निवासी है, के आवेदन पर युवक के विरुद्ध कांड अंकित कर लिया गया है. ट्रक चालक ने बताया कि वह सूअर लेकर यूपी से असम जा रहा था. इधर थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि इस बात की शिकायत मिल रही थी कि हाईवे पर ट्रक चालकों से रंगदारी मांगी जा रही है. इस सूचना के आधार पर एनएच 57 पर खास नजर रखी जा रही थी. इसी का प्रतिफल है कि आज एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इस कार्रवाई में एससीएसटी थानाध्यक्ष सीके टूड्डू, टाइगर मोबाइल के जवान संजय कुमार, नवीन कुमार, मो खालिक व गौरी शंकर के अलावा अन्य पुलिस जवान शामिल थे.
खास बातें
ट्रक चालक के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज
रंगदारी मांगने वाले युवक की कार जब्त भेजा गया जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें