अररिया : समाहारणालय परिसर में अवैध तौर पर ऑटो लगाने वालों पर प्रशासन की नजर गुरुवार को सख्त हुई़ आदेश मिलते ही दंडाधिकारी सत्येंद्र शर्मा, पुअनि प्रशांत कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस जवान समाहरणालय परिसर आ धमके़ परिसर में लगे लगभग एक दर्जन ऑटो को जब्त किया गया, जिसे नगर थाना परिसर में लगा दिया गया़
इस कार्रवाई को देख-सुन कर सड़क किनारे अवैध पार्किंग करने वाले ऑटो चालकों में हड़कंप मच गयी. सभी ऑटो चालक अपने ऑटो को लेकर चौक-चौराहों से चलते बने़ इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि सभी जब्त ऑटो के कागज को खंगाला जायेगा़ फिर सूचीबद्ध कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए परिवहन पदाधिकारी को अग्रसारित किया जायेगा़ डीटीओ कार्यालय से प्राप्त निर्देश के आधार पर ही ऑटो को मुक्त किया जा सकेगा़