अररिया : शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में परिजनों ने उस समय हंगामा मचाया़ जब 15 वर्षीय पूनम कुमारी की मौत हो गयी़ सूचना पर नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी घटना स्थल पर सदल-बल पहुंच कर मामले को शांत कराया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि रामपुर बुधेश्वरी गांव के दिनेश नाथ की पुत्री पूनम कुमारी को पेट में दर्द की शिकायत थी़ उसे परिजनों ने अस्पताल लाया था,
जहां उसकी मौत हो गयी़ परिजनों का आरोप था कि लगभग एक घंटा तक रोगी अस्पताल में रहा कोई चिकित्सक देखने नहीं आया़ डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे़ आक्रोशितों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया़ तब शव को लेकर परिजन अपने घर चले गये.