पौआखाली : सखुआ या अन्य बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी में लगे माफियाओं का आतंक धीरे-धीरे अररिया-सिलीगुड़ी एनएच 327ई0 पर बढ़ने लगा है. हद तो यह हो गई कि पुलिस को भी लकड़ी माफिया चुनौती देने लगे है. गुरुवार के दिन सुबह- सुबह जिले के सुखानी पुलिस के समक्ष की घटना इस बात का उदाहरण है जब सुखानी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल पुलिस जीप से एसपी की क्राईम मीटिंग के लिए थाने से निकल कर एनएच327ई पर स्थित साबोडांगी चौक पहुंचे. तभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल की नजर एक बाइक चालक की संदिग्ध क्रियाकलापों पर पड़ी. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने अपनी जीप को एनएच पर थोड़ी दूर विपरीत दिशा में दौराने पर उनकीनजर जमुना पुल के समीप एक पिकअप वैन पर गई.
जिसके समीप जाकर वैन के आगे जीप को घुमाकर जैसे ही जांच के लिए वे पुलिस बल सहित उतरते तभी अचानक पिकअप वैन चालक पीछे से पुलिस जीप को ठोकर मार दी.और वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया. इस घटना से यह प्रतीत होता है कि लकड़ी तस्करों के हौसले किस कदर और किस हद तक बढ़ गया है यह किसी से अब छुपा नहीं है इस मार्ग होकर बेशकीमती सखुआ लकड़ियों की तस्करी का यह पहला मामला नहीं है. वर्षों से इस मार्ग होकर धड़ल्ले से यह गोरखधंधा बेरोक टोक जारी है. खुद सुखानी पुलिस की यह पहली नहीं बल्कि पूर्व में कई बार सखुआ लकड़ियों से लदे वाहन को जब्त कर कार्रवाई कर चुके है.