27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल से विरमित कर दिये गये जोकीहाट के डॉक्टर

25 दिनों से काम बंद किये हुए थे सभी चिकित्सक अररिया : बीते लगभग 25 दिनों से जोकीहाट प्रखंड के बजाये सदर अस्पताल में सेवाएं देने वाले सभी डाक्टरों को मंगलवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने विरमित कर दिया. सीएस के आदेश पर उन्हें विरमित किया गया. गौर तलब है कि बीते 28 जुलाई […]

25 दिनों से काम बंद किये हुए थे सभी चिकित्सक

अररिया : बीते लगभग 25 दिनों से जोकीहाट प्रखंड के बजाये सदर अस्पताल में सेवाएं देने वाले सभी डाक्टरों को मंगलवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने विरमित कर दिया. सीएस के आदेश पर उन्हें विरमित किया गया. गौर तलब है कि बीते 28 जुलाई को जोकीहाट अस्पताल में एक डाक्टर से साथ हुई कथित बदसलूकी से आहत डाक्टरों ने जोकीहाट प्रखंड में अपनी सेवाएं देनी बंद कर दी थी. वहां काम बंद करने वाले डाक्टरों का कहना था कि उन लोगों ने सीएस कार्यालय में योगदान करने के बाद सदर अस्पताल में ड्यूटी करनी शुरू कर दी है.
पिछले कुछ दिनों में मामले ने खासा तुल पकड़ लिया था. जोकीहाट में काम बंद कर देने वाले डाक्टरों को समझाने बुझाने के सारे प्रयास नाकाम साबित होते रहे. सीएस ने डाक्टरों को वापस काम पर लौटने के लिए पत्र भी निर्गत किया था. पर डाक्टर सुनने को तैयार नहीं थे. वे प्राथमिकी में दर्ज नामजद अभियुक्तों की गिरफतारी की मांग पर अड़े रहे. इस अवधि में डाक्टर धरना प्रदर्शन भी करते रहे. पर अब मामला सुलझता नजर आ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जोकीहाट के डाक्टरों को सदर अस्पताल से विरमित कर दिया गया. पूछे जाने पर सदर अस्पताल के डीएस डा जय नारायण प्रसाद ने दूरभाष पर बताया कि सीएस ने विरमित करने संबंधि निर्देश दिया था. सीएस के निर्देश के आलोक में ही डा के अंसारी, डा जावेद आलम, डा जावेद अनवर व डा शहबाज को उनके मूल पदस्थापन के स्थान जोकीहाट के लिए विरमित किया गया है.
डीएस ने बताया कि सीएस के निर्देशानुसार जोकीहाट रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा केके कश्यप को तबादला कुर्साकांटा पीएचसी कर दिया गया है. उन्होंने इसकी पुष्टि तो किया कि डा कश्यप ने कुर्साकांटा में योगदान कर काम शुरू कर दिया है. पर ये बताने से इंकार किया कि जोकीहाट में कौन कौन डाक्टर ड्यूटी संभाल चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. इधर जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को भी जोकीहाट अस्पताल में एक भी चिकित्सकों ने योगदान नहीं किया है. अस्पताल में पूर्व की भांति ताला लटक रहा है.
जोकीहाट अस्पताल में 28 जुलाई की घटना को लेकर चिकित्सक हड़ताल पर चले गये थे. लगभग 23 दिन बीत गये हैं. लेकिन एक भी चिकित्सकों ने योगदान नहीं किया है. अस्पताल पहुंचने पर एक चतुर्थवर्गीय कर्मी मुमताज आलम मिले. उनसे जब पूछा गया कि चिकित्सक ड्यूटी पर आये या नहीं तो उन्होंने बताया कि कोई भी चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं आये हैं. बुधवार को डाक्टर जावेद आये थे और बाहर ही बाहर आधा घंटा रह कर चले गये. उनसे पूछने पर बताया कि डाक्टर खैरूल्ला अंसारी छुट्टी में हैं. न तो चिरह उप सवास्थ्य केन्द्र खुला है और न ही जोगेन्द्र में ही कोई चिकित्सक आये. अस्पताल सूना-सूना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें