15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चातर में सड़क पर मिला आपत्तिजनक सामान

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के चातर गांव में बीच सड़क पर आपत्तिजनक सामान को देख स्थानीय लोग भड़क उठे. इस मामले को ले स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया व प्रशासन के विरुद्ध नाराबाजी की. मामले को ले एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय के विरुद्ध आक्रोश का इजहार कर रहे थे. […]

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के चातर गांव में बीच सड़क पर आपत्तिजनक सामान को देख स्थानीय लोग भड़क उठे. इस मामले को ले स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया व प्रशासन के विरुद्ध नाराबाजी की. मामले को ले एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय के विरुद्ध आक्रोश का इजहार कर रहे थे. शनिवार की सुबह धरना की सूचना पर एसडीओ संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी,

पुअनि प्रशांत कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशितों को शांत कराया. नगर थानाध्यक्ष के बुलावे पर आये पूर्व सरपंच मो इलियास ने मामले को शांत कराने में अहम रोल अदा किया. मौके पर दोनों समुदाय के गणमान्य ग्रामीणों के सामने आपत्तिजनक सामान को पुलिस ने कब्जे में लिया. लगभग एक घंटे के बाद मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक मो कासिम ने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रयास को लेकर अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित किया जा रहा है. अनुसंधान में सच्चाई सामने आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें