दहशत. एक सप्ताह के अंदर दूसरी घटना के बाद परिजनों की बढ़ी परेशानी
Advertisement
फिर एक छात्रा के अपहरण का प्रयास
दहशत. एक सप्ताह के अंदर दूसरी घटना के बाद परिजनों की बढ़ी परेशानी मंगलवार की शाम शहर के वार्ड नंबर 13 निवासी छात्रा दो बहनों के साथ ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी. इसी दौरान काली मंदिर चौक के समीप कुछ युवकों ने छेड़खानी करते हुए उसको जबरन चरपहिया वाहन पर बैठा लिया. हालांकि […]
मंगलवार की शाम शहर के वार्ड नंबर 13 निवासी छात्रा दो बहनों के साथ ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी. इसी दौरान काली मंदिर चौक के समीप कुछ युवकों ने छेड़खानी करते हुए उसको जबरन चरपहिया वाहन पर बैठा लिया. हालांकि बाद में मंदिर के पास ही उसे छोड़ कर फरार हो गये. शहर में हो रही इस प्रकार की घटनाओं से परिजन परेशान है. वे कह रहे है कि बच्चों को स्कूल या ट्यूशन कैसे भेजें.
अररिया : एक सप्ताह के अंदर शहर में छात्राओं से छेड़खानी या उनके अपहरण के प्रयास की दो घटना हुई है. इससे शहर की ऐसी छात्राओं में खौफ है, जो पढ़ने के लिए कोचिंग संस्थान या फिर निजी ट्यूटर के पास जाती हैं. मंगलवार की शाम शहर के वार्ड नंबर 13 निवासी व समाहरणालय में कार्यरत चतुर्थवर्गीय एक सरकारी मुलाजिम की बेटी ट्यूसन पढ़ कर अपनी दो अन्य बहनों के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान काली मंदिर चौक के समीप कुछ युवकों ने छेड़खानी करते हुए बड़ी बहन को जबरन चरपहिया वाहन पर बैठा लिया. दोनों छोटी बहनों ने घर आकर इसकी सूचना परिजनों को दी.
पीड़िता के पिता ने बताया कि सूचना पर दर्जनों बाइक से आरोपियों का पीछा किया गया, लेकिन कुछ देर बाद आरोपियों ने छात्रा को काली मंदिर के पास उतार दिया और फरार हो गये. घटना की सूचना लड़की के परिजनों ने नगर थाना को दी. इसके बाद नगर थाना पुलिस पीड़ित छात्रा के घर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली. मामले की गंभीरता को भांफ कर एएसपी मो कासिम ने भी बुधवार को छात्रा से घटनाक्रम की जानकारी ली. पीड़ित पिता ने बताया कि मामले को ले नगर थाना में आवेदन दिया गया है. इसके आधार पर नगर थाना में कांड संख्या 459/16 दर्ज किया गया है. इसमें दो युवकों को नामजद किया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि अब बच्ची कैसे स्कूल, कॉलेज या फिर ट्यूशन पढ़ने जायेगी.
ज्ञात हो कि वार्ड नंबर दस में भी एक युवती के साथ 15 जुलाई की शाम युवकों ने छेड़खानी का प्रयास किया था. इस दौरान दबंगों ने फायरिंग भी की थी. मामले को ले थाना कांड संख्या 453/16 दर्ज किया गया, लेकिन अब तक पुलिस मामले के नामजदों में से किसी को भी नहीं पकड़ पायी है.
बोले नगर थानाध्यक्ष
छात्राओं कि सुरक्षा के प्रति पुलिस गंभीर है. चिह्नित क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. नामजदों कि गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापमारी कर रही है. मामला निश्चय ही अफसोसजनक है. पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है.
रमेश कांत चौधरी, नगर थानाध्यक्ष
बोले एएसपी
दोनों घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. लफंगे कानून के शिकंजे में जल्द आ जायेंगे.
मो कासिम, एएसपी, अररिया
बोले एसपी
मामला संगीन है. इस मामले में नामजदों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. साथ ही थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि स्कूल, कोचिंग संस्थान व इसके आने जाने वाले रास्ते पर सघन गश्ती करें, ताकि बच्चियां सुरक्षित अपने घर से संस्थान जायें व अपने घर लौट सकें.
सुधीर कुमार पोरिका, एसपी, अररिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement